Breaking News

तहसीलदार के आदेश पर मौका जांच करने पहुंची महिला पटवारी के साथ अतिक्रमणकर्ताओं ने की गालीगलौज ओर अभद्रता

तहसीलदार के आदेश पर मौका जांच करने पहुंची महिला पटवारी के साथ अतिक्रमणकर्ताओं ने की गालीगलौज ओर अभद्रता 

पटवारी संघ के हस्तक्षेप के बाद पटवारी की रिपोर्ट पर नामजद आरोपियों पर प्रकरण हुआ दर्ज 


लोकमतचक्र.कॉम।

अनूपपुर/कोतमा :  बिना पर्याप्त अधिकार के पटवारियों को शासकीय भूमि पर अतिक्रमण रोकने और कार्यवाही करने के लिए तहसीलदारों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया जाता है, इसके चलते कभी-कभी पटवारियों को अतिक्रमणकर्ताओं की अभद्रता का शिकार होना पड़ता है और अप्रिय घटना का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे ही एक मामले में जिले के कोतमा तहसील स्थित ग्राम चंगेरी में महिला पटवारी को तहसीलदार  के आदेश पर शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण रुकवाने और मौका जांच करने जाना भारी पड़ा। अतिक्रमणकर्ताओं ने मौके पर अपनी सहयोगी पटवारी के साथ पहुंची महिला पटवारी को गंदी गंदी गालियां दी और उसके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार भी किया, जिस पर पटवारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर उनसे मिले निर्देश पर पटवारी संघ के साथ जाकर थाने में अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाई। एफआईआर दर्ज करवाने के लिए भी पटवारी संघ को हस्तक्षेप करना पड़ा।

घटनाक्रम कुछ यूं है कि तहसील कोतमा स्थित हल्का चंगेरी के महिला पटवारी सुश्री प्रज्ञाश्रुति शैयाम द्वारा तहसीलदार कोतमा के आदेशनुसार दिनांक 27/05/2021 को आराजी खसरा नंबर 19 रकबा 0.978 हे. शासकीय जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रुकवाने का प्रयास किया गया । मौके पर अतिक्रमणकर्ता जगदीश तिवारी व उसके पुत्र अमित तिवारी के द्वारा महिला पटवारी के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार व पटवारी पद के गरिमा का अपमान किया गया इस अभद्र व्यवहार के विरुद्ध दिनांक 02/06/2021 को आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतमा में मामला दर्ज कराया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं