Breaking News

ओव्हरलोड रेत डम्परों पर राजस्व, खनिज ओर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

ओव्हरलोड रेत डम्परों पर राजस्व, खनिज ओर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

रेत माफियाओं में हड़कंप, 3 डम्परों का बना प्रकरण, 3 डम्पर चालक मौके से हुए फरार 


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा/हंडिया : रेत माफियाओं पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। कलेक्टर हरदा श्री संजय गुप्ता के आदेश पर आज हंडिया में राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओव्हरलोड डम्परों को पकड़ा। डम्परों की पकड़ा धकड़ी से रेत माफिया सक्रिय हो गये ओर अपने अपने राजनीतिक प्रभाव की धमकियां भी देने लगे, इसके बावजूद जांच टीम ने तीन डम्परों पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया वहीं तीन डम्परों के चालक डम्पर खड़ा करके भाग गए।

तहसीलदार हंडिया डॉ. अर्चना शर्मा ने हंडिया में पेट्रोल पंप के समीप खनिज जांच नाका लगवाया है, जहां पर आठ-आठ घंटे की ड्यूटी पटवारी, खनिज विभाग तथा पुलिस कर्मियों की लगाकर उन्हें तैनात किया है। उन्होंने बताया कि तीन डम्परों पर भी चालकों को बुलाया गया है सभी ओव्हरलोड ओर बिना रायल्टी के खनिज वाहनों पर कार्रवाई की जायेगी। प्रशासन की सख्त कार्यवाही की सूचना मिलते ही रेत माफियाओं के मुखबिर सक्रिय हो गए ओर जांच नाके के पहले रास्ते पर अनेकों डम्फर रोक दिये गए है।

कोई टिप्पणी नहीं