Breaking News

राजस्व निरीक्षक और लेखापाल ट्रेप, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

राजस्व निरीक्षक और लेखापाल ट्रेप, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

लोकमतचक्र.कॉम।

सिवनीमालवा : लोकायुक्त पुलिस ने आज नगर के दो शासकीय कर्ममचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस ने नगर पालिका सिवनी मालवा के राजस्व निरीक्षक और लेखापाल को 14500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार विक्रम बाथम पिता बद्री प्रसाद निवासी गोटिया पूरा तहसील सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद ने शिकायती आवेदन दिया कि उसके द्वारा नगर पालिका सिवनी मालवा में अप्रैल माह में पेड़ों की छंटनी का ठेका लिया गयाा था। इसका कुल भुगतान 45000 रुपये बना था जिसमें से 30,000 रुपये के बिल का भुगतान कर दिया गया। बाकी 15000 रुपये का भुगतान राजस्व निरीक्षक विष्णु प्रसाद देवड़ा एवं लेखापाल राजेंद्र मालवीय द्वारा रुकवा दिया गया। 

इनका कहना था कि अगर उन्हें रुपए नहीं दिए तो बिल का भुगतान नहीं होगा और न ही आगे से काम मिलेगा। राजस्व उपनिरीक्षक विष्णु प्रसाद देवड़ा 10,000 रुपये एवं राजेंद्र मालवीय लेखापाल 4500 रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत के सत्यापन के उपरांत आवेदक के दिए गए तथ्यों की पुष्टि होने पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के निर्देशन में लोकायुक्त टीम द्वारा आरोपी विष्णु प्रसाद देवड़ा राजस्व निरीक्षक, लेखापाल राजेंद्र मालवीय नगर पालिका सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 का प्रकरण पंजीबद्ध कर ट्रैप कार्यवाही की गई। आरोपी विष्णु प्रसाद देवड़ा 10000 और आरोपी लेखापाल राजेंद्र मालवीय 4500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए।

कोई टिप्पणी नहीं