Breaking News

विधायक संजय शाह ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली नलजल योजनाओं का भूमि पूजन

विधायक संजय शाह ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली नलजल योजनाओं का भूमि पूजन 


लोकमतचक्र.कॉम।

रहटगांव-क्षेत्रीय विधायक संजय शाह द्वारा विगत दिन वन क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का दौरा कर 6 ग्राम पंचायतों में जलजीवन मिशन अंतर्गत करोड़ों की लागत से बनने वाली नलजल योजनाओं का भूमिपूजन किया और कहा गया की वन क्षेत्र में पेयजल की अधिक समस्या रहती है जिससे हमारे ग्रामीणों को पेयजल के लिए दूर दूर तक जाना पड़ता था इसी को लेकर ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से पेयजल हेतु नलजल योजनाओं की मांग की जा रही थी जो आज पूरी हो रही है इसके माध्यम से शीघ्र ही सभी ग्रामीणों को अपने घरों में नल लगाकर घरों में ही पीने के शुद्ध पानी की सप्लाई की जावेगी जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई, सभी ने विधायक संजय शाह का आभार व्यक्त करते हुए जोरदार स्वागत किया। 

जिन ग्रामों में नलजल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया उनमें कचनार में 1 करोड़ 29 लाख,लोधीढाना में 98 लाख 35 हजार, डेवराबंदी में 57 लाख 36 हजार,ढेगा में 80 लाख 52 हजार, कुमरूम में 99 लाख 78 हजार, गोराखाल 42 लाख 48 हजार से योजनाएं बनकर तैयार होगी जिसमें 1500 से अधिक परिवारों के घरों में नल लगाकर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी। वहीं दौरे के दौरान ही ग्राम चंद्रखाल पहुंचे विधायक श्री शाह को ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या से अवगत कराया जिसका विधायक संजय शाह ने तत्काल निराकरण करते हुए शीघ्र ही ग्राम में 1 करोड़ की लागत की नलजल योजना स्वीकृत कराने की घोषणा की और मौके पर मौजूद पी एच ई विभाग के एस डी ओ को तत्काल नलजल योजना स्वीकृत कराने के लिए निर्देशित किया। 

इस दौरान विधायक संजय शाह के साथ विधायक प्रतिनिधि हरिओम पटेल, कायदा मंडल प्रभारी गयाप्रसाद पांडे ,युवा नेता आशीष पटेल ,सरपंच सेवाराम ,साबुलाल सिलारे, रामचरण यादव,राजेश नागोरी,अशोक उईके, नारायण ग्वालवंशी,रामस्वरूप डेगा,दादू , संतराम पटेल ,शिवप्रसाद कजाले, , गजराज सिंह ,पी एच ई एस डी ओ शर्मा पंचायत निरीक्षक एल एल बिल्लौर रेंजर मुकेश रघुवंशी, डी के मराठा, पी सी ओ राकेश शर्मा , सब इंजीनियर मंदीप किरार सचिव नवीन विश्वकर्मा, मधु पाटिल, रामकृष्ण इंदौर, रामकृष्ण गुर्जर, महेश राजपूत, सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं