Breaking News

महिला कांग्रेस सेवा दल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया वृक्षारोपण

महिला कांग्रेस सेवा दल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया वृक्षारोपण


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज महिला कांग्रेस सेवा दल  टिमरनी नगर में कतिया मंगल भवन पर महिला कांग्रेस सेवादल की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सीमा रात्रे के नेतृत्व में अपनी तमाम महिला साथियों के साथ मिलकर किया, वृक्षारोपण और वृक्षों के महत्व के बारे में बताया ।

कांग्रेस सेवादल की ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती सीमा रात्रे ने कहा की वृक्ष जीवन भर फल देते हैं हमसे कुछ लेते नहीं पर्यावरण असंतुलन का प्रमुख कारण वृक्षों की अंधाधुन कटाई हुई है जिस अनुपात से वृक्ष काटे जा रहे हैं उस अनुपात में वृक्ष तैयार नहीं किए जा रहे हैं। इससे असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है हम सभी को सर्जक सकरी और सतर्क होना चाहिए और पर्यावरण को बचाना ही हम सबका कर्तव्य बनता है । कुदरत का एक बहुत ही अनमोल तोहफा है पेड़ पौधे यह हमें फल फूल और लकड़ी भी देते हैं। पेड़ पौधे के बिना जीवन अपूर्ण है यूं कहिए कि जीव असंभव है पेड़-पौधे के वजह से ही आज संसार मैं हरियाली है और उन्हीं की वजह से हम जीवित हैं। इस दौरान उपाध्यक्ष सुनीता सेजकर व छाया मण्डलेकर भी रही मौजूद।

कोई टिप्पणी नहीं