Breaking News

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय हरदा में वैक्सीनेशन एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय हरदा में वैक्सीनेशन एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित 


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में एवं विशेष न्यायाधीश कु. भावना साधौ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में 23 जून 2021बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर हरदा में जिला अस्पताल के साथ संयुक्त तत्वधान में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

वैक्सीनेशन कार्यक्रम में समस्त न्यायाधीशगण एवं उनके परिजन, जिला न्यायालय के अधिकारी, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं उनके परिजनों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु कुल 180 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती शशीकला चन्द्रा द्वारा निरीक्षण किया गया। उनके साथ विशेष न्यायाधीश कु. भावना साधौ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्यएवं जिला रजिस्ट्रार श्रीमती अनुजा श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निःशुल्क योजनाओं तथा 10 जुलाई 2021 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं