Breaking News

एसडीओपी आर.के. गेहलोत हुए सेवानिवृत्त, स्टाफ सहित शुभचिंतकों ने दी विदाई

एसडीओपी आर.के. गेहलोत हुए सेवानिवृत्त, स्टाफ सहित शुभचिंतकों ने दी विदाई


लोकमतचक्र.कॉम।                                  

टिमरनी : विकासखण्ड थानाक्षेत्र के एसडीओपी आरके गेहलोत ने अपना पुलिस विभाग में सेवा कार्य किया पूर्ण। आज एसडीओपी आरके गेहलोत के सेवानिवृत्त होने पर एसडीओपी कार्यालय परिसर में पुलिस स्टाफ व शुभचिंतकों ने उनका सम्मान कर विदाई दी। ज्ञात हो कि एसडीओपी गेहलोत विगत 3वर्ष से टिमरनी विकासखण्ड में सेवा दे रहे थे।

हँसमुख,मिलनसार व अपने कार्यक्षेत्र में कुशलता का परिचय देते हुए टिमरनी से सेवानिवृत्त होने पर सम्मान विदाई कार्यक्रम रखा गया जिसमें उनके परिजन,पुलिस स्टाफ,शुभचिंतकगण व पत्रकारबन्धु विशेष रूप से उपस्थित रहे।उपस्थित सभी लोगो ने एसडीओपी गेहलोत का मिठाई खिला शाल ,श्रीफल,स्मृतिचिह्न दे पुष्पहार पहना कर स्वागत सम्मान किया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे पत्रकार सन्दीप अग्रवाल ने जहां एसडीओपी गेहलोत के कार्यो,उनकी कार्य कुशलता ,व्यवहार और समाजहित दृष्टिकोण से परिचय कराया वही  डॉ राजेन्द्र शर्मा ने एसडीओपी सर के कार्यो की तारीफ कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस दौरान उपस्थित उनके परिजन चाचाजी व बड़े भाई ने बचपन से लेकर अभी तक के उनके कार्यो, सुखद यादों को खुलकर बताया। टीआई ग्यानु जायसवाल व टेमागांव चौकी प्रभारी अविनाश पारदी ने एसडीओपी सर के सानिध्य में रहकर लिए गए अनुभवों को गिनाया।पत्रकार योगेश तिवारी ने बताया कि पुलिस और आमजन के बीच की दूरी को सर ने मिटाकर डर का मन मे बना माहौल खत्म कर पुलिस और जनता के बीच सेतु का कार्य किया।

एसडीओपी आरके गेहलोत ने सेवानिवृत्त होने पर दिए गए सम्मान विदाई कार्यक्रम में पधारे सभी लोगो का आभार मानते हुए कहा कि टिमरनी क्षेत्र ने उन्हें बहुत आदर सम्मान प्यार दिया जिसे में जिंदगी भर नही भूलूंगा ,यहां की सुखद यादें हमेशा सम्हाल कर रखूंगा साथ ही पुलिस स्टाफ को भी धन्यवाद देते हुए आगे भी मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया।इस दौरान बीजेपी नेता उपेंद्र गद्रे,मुन्नाभाई खान,अनिल किरार,विजय गोयल,उदित जैन,बंटी रहड़वा, लवकुश अग्रवाल ,पत्रकार योगेश दुबे, पवन दुबे,हुकुमसिंह राजपूत,सन्दीप अग्रवाल,दीपक यादव,शुभम कुशवाहा, अभिषेक दमाड़े ,अमित बिल्ले सहित परिजन व पुलिस स्टाफ़, शुभचिंतक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं