Breaking News

हरदा जिले में 05 जुलाई को 29 केन्द्रों पर केवल कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगेगा

हरदा जिले में 05 जुलाई को 29 केन्द्रों पर केवल कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगेगा

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को कोरोना टीकाकरण विशेष महा-अभियान में 05 जुलाई  2021 सोमवार को हरदा जिलें में 29 स्थानो पर सिर्फ कोरोना ( कोविशिल्ड ) द्वितीय डोज का टीका लगाया जावेगा। 


जिन लोगों को पूर्व में कोविशिल्ड का प्रथम डोज लग चुका है उन्हें 05 जुलाई को कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगाया जाएगा। जिन लोगों को कोविशिल्ड का पहला डोज लगाये 84 दिन हो गये हैं, उन्हें 05 जुलाई को दूसरे डोज का टीका लगाया जायेगा। कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगाने के लिए पात्र सभी लागों को 05 जुलाई को टीकाकरण केन्द्र पर आने की अपील की गई है। जिन लोगों को प्रथम डोज लगाना है  वे 05 जुलाई के टीकाकरण में न आवे।

कोरोना सुरक्षा चक्र को मजबूती प्रदान करने के लिए वैक्सीन के दो डोज लेना महत्वपूर्ण है। जिले में 05 जुलाई 2021 को कोविशिल्ड की दूसरी डोज के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त दिवस को सिर्फ कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगाई जाएगी। दूसरी डोज के लिए पात्र सभी नागरिको से अपील है,कि वे अवश्य दूसरी डोज लगवाएँ एवं कोरोना से सुरक्षा के चक्र को और सशक्त करे।

हरदा शहरी क्षेत्र में -07 केन्द्र

कृषि उपज मंडी हरदा, मराठी स्कूल छीपानेर रोड हरदा, गुर्जर बोर्डिंग हरदा, रैन बसेरा बस स्टेन्ड हरदा, मानपुरा स्कूल हरदा, नगर पालिका हरदा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा।

विकासखंड खिरकिया में-  08 केन्द्र

कृषि उपज मण्डी खिरकिया, शासकीय विष्णु राजोरिया महाविद्यालय खिरकिया, ग्राम पंचायत भवन पडवां, ग्राम पंचायत भवन सोमगांव, ग्राम पंचायत भवन बारंगी, ग्राम पंचायत भवन चारूवा, सामु.स्वास्थ्य केन्द्र सिराली, राजपूत परिसर चारूवा रोड सिराली,

विकासखंड टिमरनी में -  05 केन्द्र

नीलामी हाॅल वन विभाग टिमरनी, नगरपालिका मा.शा.टिमरनी, गुर्जर छात्रावास टिमरनी, ग्राम पंचायत भवन नजरपुरा , ग्राम पंचायत भवन करताना।

विकासखंड हंडिया में-  09 केन्द्र

ग्राम पंचायत भवन हंडिया, ग्राम पंचायत भवन कमताडा, शाला भवन भुन्नास, ग्राम पंचायत भवन खेडा, शाला भवन रन्हाईकला, उप.स्वा. केन्द्र खामापडवां, उप.स्वा. केन्द्र कनारदा, उप.स्वा. केन्द्र बालागांव, ग्राम पंचायत भवन रिजगांव।

कोई टिप्पणी नहीं