Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के बोर्ड के लिए नई स्कीम का किया ऐलान, साल में दो बार होंगी परीक्षाएं

सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के बोर्ड के लिए नई स्कीम का किया ऐलान, साल में दो बार होंगी परीक्षाएं

लोकमतचक्र.कॉम।

नई दिल्ली : सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के बोर्ड के लिए नई स्कीम का ऐलान कर दिया है। 10वीं-12वीं के बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी । सीबीएसई ने कहा है कि एकेडमिक सेशन 2021-22 दो टर्म में विभाजित होगा। प्रत्येक टर्म में करीब 50-50 फीसदी सिलेबस कवर होगा।

जानकारी के अनुसार सीबीएसई पहले टर्म की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में आयोजित करेगा। जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी। बोर्ड ने यह भी कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम को विषय विशेषज्ञों द्वारा अवधारणाओं और विषयों के परस्पर संबंध को देखते हुए एक व्यवस्थित दृष्टिकोण का पालन करते हुए दो अवधि में विभाजित किया जाएगा।

कक्षा 10 के सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2022 को लेकर घोषित नई परीक्षा योजना के अनुसार 9वीं और 10वीं कक्षाओं के लिए इंटर्नल एसेसमेंट के अंतर्गत तीन पीरियॉडिक टेस्ट, पोर्टफोलियो और प्रैक्टिकल वर्क/ स्पीकिंग – लिसनिंग एक्टिविटी / प्रोजेक्ट आयोजित किये जाएंगे। ये सभी बोर्ड द्वारा पहले से निर्धारित वर्ष के दौरान आयोजित होने वाले टर्म 1 और टर्म 2 के अतिरिक्त होंगे। वहीं, 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए टर्म 1 की समाप्ति के बाद बोर्ड द्वारा नवंबर – दिसंबर 2021 के दौरान 4 से 8 सप्ताह के भीतर परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। विषयवार परीक्षाओं का कार्यक्रम के लिए सीबीएसई बोर्ड 10वीं डेटशीट 2021-22 बाद में जारी की जाएगी। वहीं, टर्म 2 की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएंगी।

इसी प्रकार, 11वीं और 12वीं के लिए इंटर्नल एसेसमेंट में टॉपिक या यूनिट टेस्ट, एक्सप्लोरेट्री एक्टिविटी, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क शामिल होंगे, जो कि पूरे सत्र के दौरान चलेंगे और पहले से निर्धारित वर्ष के दौरान आयोजित होने वाले टर्म 1 और टर्म 2 के अतिरिक्त होंगे। कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए भी टर्म 1 की परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर 2021 के दौरान 4 से 8 सप्ताह के भीतर होंगी। इन परीक्षाओं के लिए सीबीएसई बोर्ड 12वीं डेटशीट 2021-22 बाद में जारी की जाएगी। इसके बाद, टर्म 2 की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएंगी।

सीबीएसई देगा क्वेश्चन पेपर, 50 फीसदी सिलेबस

सीबीएसई द्वारा जारी नई एग्जाम स्कीम के अनुसार बोर्ड द्वारा स्कूलों को क्वेशचन पेपर और मार्किंग स्कीम भेजी जाएगी। टर्म 1 परीक्षा एमसीक्यू आधारित होगी और इसकी अवधि 90 मिनट होगी। इस परीक्षा सिर्फ टर्म 1 के सिलेबस (यानि लगभग 50 फीसदी) से ही प्रश्न होंगे।



कोई टिप्पणी नहीं