Breaking News

14 जुलाई 2021 बुधवार को केवल कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रथम एवं दूसरा डोज लगेगा

14 जुलाई 2021 बुधवार को केवल कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रथम एवं दूसरा डोज लगेगा


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को कोरोना टीकाकरण विशेष महा-अभियान में 14 जुलाई 2021 दिन बुधवार को हरदा जिलें में 48 स्थानो पर सिर्फ कोरोना (कोविशिल्ड) का प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका लगाया जावेगा।

                जिन लोगों को कोविशिल्ड का पहला डोज लगाये 84 दिन हो गये हैं, उन्हें 14 जुलाई को दूसरे डोज का टीका लगाया जायेगा।  कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगाने के लिए पात्र सभी लागों को 14 जुलाई को टीकाकरण केन्द्र पर आने की अपील की गई है। जिन लोगों को प्रथम डोज लगाना है, वे भी 14 जुलाई के टीकाकरण केन्‍द्र में आकर अपना टीकाकरण करावे।

                कोरोना सुरक्षा चक्र को मजबूती प्रदान करने के लिए वैक्सीन के दो डोज लेना महत्वपूर्ण है। जिले में 14 जुलाई 2021 को कोविशिल्ड की प्रथम एवं दूसरी डोज के लिए विशेषअभियान चलाया जा रहा है। उक्त दिवस को सिर्फ कोविशिल्ड की प्रथम एवं दूसरी डोज लगाई जाएगी। दूसरी डोज के लिए पात्र सभी नागरिको से अपील है, कि वे अवश्‍य दूसरी डोज लगवाऍं एवं कोरोना से सुरक्षा के चक्र को और सशक्‍त करे।

      डॉ. जैसानी ने बताया कि बुधवार को हरदा शहरी क्षेत्र में 09 टीकाकरणकेन्‍द्रों कृषि उपज मंडी हरदा, मराठी स्कूल छीपानेर रोड हरदा, गुर्जर बोर्डिंग हरदा, रैन बसेरा बस स्टेन्ड हरदा,शासकीय स्कूल छोटी हरदा, नगर पालिका हरदा, डिग्री कालेज हरदा,बंगाली कालोनी सामुदायिक भवन हरदा तथा फाईल स्कूल हरदा में टीकाकरण किया जावेगा। इसी प्रकार विकासखंड खिरकिया में 17टीकाकरण केन्‍द्रों कृषि उपज मण्डी खिरकिया, शासकीय विष्णु राजोरिया महाविद्यालय खिरकिया, शासकीय विष्णु राजोरिया महाविद्यालय-2(महाविद्यलय में अध्यनरत छात्राओ के लिये) खिरकिया, ऑगनवाडी केन्द्र दामोदरपुरा, ऑगनवाडी केन्द्र डेडगांव, ग्राम पंचायत भवन धनवाडा, ग्राम पंचायत भवन सांगवामाल, उप स्वा. केन्द्र चौकडी, प्राथमिक शाला भवन लोध्याखेडी, ग्राम पंचायत भवन बामनगांव, ऑगनवाडी केन्द्र हिवाला,ऑगनवाडी केन्द्र ढोलगांव खुर्द,ऑगनवाडी केन्द्र नहालीकला (दीपगांवकला), सामु. स्वास्थ्य केन्द्र सिराली, राजपूत परिसर चारूवा रोड सिराली, ऑगनवाडी केन्द्र बैडियाखुर्द,ग्राम पंचायत भवन मरदानपुर तथा विकासखंड टिमरनी  में 10 टीकाकरणकेन्‍द्रों नीलामी हॉल वन विभाग टिमरनी, नगरपालिका मा.शा.टिमरनी, गुर्जर छात्रावास टिमरनी, ग्राम पंचायत भवन नजरपुरा, पॉलीवाल स्कूल रहटगांव, ग्राम पंचायत भवन सोडलपुर, ग्राम पंचायत भवन छीपानेर, ग्राम पंचायत भवन चारखेडा,ग्राम पंचायत भवन करताना, ग्राम पंचायत भवन बिच्छापुर एवं विकासखंड हंडिया में 12 टीकाकरणकेन्‍द्रों ग्राम पंचायत भवन हंडिया, प्राथ. स्वा. केन्द्र मसनगांव, माध्य. शाला रूपीपरेटिया, उप.स्वा. केन्द्र भुवनखेडी, उप.स्वा. केन्द्र कमताडा, माध्य. शाला भुन्नास, माध्य. शाला केलनपुर, मा. शाला कचबैडी, उप.स्वा. केन्द्र झाडपा, सरस्वती शिशु मंदिर गहाल, उप.स्वा. केन्द्र बैडी, शाला भवन कडौला में केवल कोविशिल्‍ड वैक्‍सीन का पहला व दूसरा डोज लगाया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं