Breaking News

नहीं हटेगा नाइट कर्फ्यू, नहीं खुलेंगे कोचिंग, मॉल, गृह विभाग ने 15 जुलाई तक लागू की पूर्व में दी गईं रियायतें

नहीं हटेगा नाइट कर्फ्यू, नहीं खुलेंगे कोचिंग, मॉल, गृह विभाग ने 15 जुलाई तक लागू की पूर्व में दी गईं रियायतें

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : राज्य शासन ने कोरोना संक्रमण के चलते लगाई गई पाबंदियों में फिलहाल कोई राहत नहीं दी है। गृह विभाग ने 7 जुलाई तक के लिए प्रभावी किए गए आदेश को अब 15 जुलाई तक के लिए प्रभावी कर दिया है। सभी कलेक्टरों एवं जिला दंडाधिकारियों से पूर्व में दिए गए निर्देशों के मुताबिक कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। आज जारी आदेश के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके साथ ही कोचिंग, स्कूल, कॉलेज, थियेटर, सिनेमा घर, स्विमिंग पूल और शॉपिंग माल पर लगे प्रतिबंध जारी रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं