Breaking News

176 फरार स्‍थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु ईनामी घोषित किया पुलिस अधीक्षक ने

176 फरार स्‍थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु ईनामी घोषित किया पुलिस अधीक्षक ने

सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले के लंबे समय से फरार 176 स्‍थाई वां‍रंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने ईनामी उद्घोषणा जारी की है। उन्‍होने बताया कि जिला हरदा के विभिन्‍न न्‍यायालयों द्वारा वर्ष 2005 के पूर्व से लेकर वर्ष 2021 तक लंबित स्‍थाई वारंटों की तामीली हेतु काफी प्रयास करने के उपरान्‍त भी स्‍थाई वारंटियों का कोई पता नहीं चल सका है। 

पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने पुलिस रेग्‍यूलेशन के पैरा क्रमांक 80-ए में प्रदत्‍त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रदेश के बाहर के वर्ष 2005 से पूर्व के स्‍थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने हेतु 3000 रूपये, वर्ष 2006 से 2010 तक 2000 हजार रूपये, वर्ष 2011 से 2015 तक 1500 रूपये एवं वर्ष 2016 से वर्ष 2019 तक 1000 रूपये की घोषणा की है। इसी प्रकार प्रदेश के अंदर के स्‍थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के लिये वर्ष 2005 से पूर्व के स्‍थाई वारंटियों के लिये 2000 रूपये, वर्ष 2006 से 2010 तक 1500 रूपये एवं वर्ष 2011 से 2019 तक के लंबित स्‍थाई वारंटियों की गिरफ्तारी पर 1000 रूपये की उद्घोषणा की है। जो कोई व्‍यक्ति स्‍थाई वारंटियों को गिरफ्तार करेगा/करवाएगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर स्‍थाई वारंटियों की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्ता को ईनाम की राशि से पुरस्‍कृत किया जायेगा। पुरस्‍कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक हरदा का मान्‍य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं