Breaking News

युवक को लगा वैक्सीन लगवाने में डर, 20 से 25 मिनट की भारी मशक्कत व समझाइस के बाद लगवाई वैक्सीन

युवक को लगा वैक्सीन लगवाने में डर, 20 से 25 मिनट की भारी मशक्कत व समझाइस के बाद लगवाई वैक्सीन


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : आज टिमरनी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भवन तजपुरा मैं वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा था। इसी बीच अजीबो गरीब मामला सामने आया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वॉलिंटियर राहुल जाट ने बताया की ग्राम तजपुरा का ही रहने वाला युवक महेश वैक्सीनेशन सेंटर पर आया । वैक्सीन लगवाने के लिए वेरीफाई करवा लिया और वैक्सीन लगाने की बारी आई युवक डर कर भागने लगा। वैक्सीनेशन सेंटर पर कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों ने जैसे तैसे रोका और समझाइश देने की कोशिश की लेकिन उक्त युवक मानने को तैयार नहीं था। घटनाक्रम 20 से 25 मिनट चला जब जाकर युवक कहीं माना और अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर वैक्सीन लगवाई जिसे 3 से 4 कर्मचारियों ने पकड़कर रखा। 

आज 400 वैक्सीन का डोज आया जिसमें से 200 वैक्सीन ही लग पाई।  वैक्सीनेशन मैं कार्य कर रहे एएनएम श्रीमति मेहा चौबे, वेरीफायर शैलेंद्र मालवीय, राहुल जाट, ज्ञानसिंह परते, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जानकीबाई मौर्य, क्षमा मालवीय, आशा कार्यकर्ता लश्मी बाई नागराज, चंदाबाई नागराज, धीरसिंह मौर्य,कोटवार लक्ष्मीनारायण,ओमप्रकाश,आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ग्रामों में बने वैक्सीनेशन सेटरों करताना, नयागांव, तजपुरा, भवरास, जलोदा आदि का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह, आर आई लोकेश दियावार ,लिया व्यवस्थाओं का जायजा। दिव्यांगों को वैक्सीन सेंटर के बाहर जाकर वाहनों पर लगाई वैक्सीन ऐसे दिव्यांग जो चलने में असमर्थ थे उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर वाहनों पर जाकर स्वास्थ्य कर्मी ने टीका लगाया।👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं