Breaking News

सौर आंगनवाड़ी महाअभियान : उड़ा के 20 ग्रामवासियों ने किया अपनी आंगनवाड़ी को रोशन

सौर आंगनवाड़ी महाअभियान : उड़ा के 20 ग्रामवासियों ने किया अपनी आंगनवाड़ी को रोशन

हरदा प्रशासन का प्रयोग बढ़ रहा सफलता की ओर

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले की आंगनबाड़ियों में जन सहयोग से सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के लिए चलाया जा रहा कार्यक्रम एक बड़े जन अभियान का रूप लेता दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में उड़ा गांव के 20ग्रामवासियों ने उड़ा आंगनवाडी केंद्र क्रमांक 1 में सोलर पैनल स्थापित करने हेतु सम्मिलित हो कर 7613रुपए की राशि दान की। ग्रामवासियों ने कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के द्वारा आंगनवाड़ियो में सौर पैनल स्थापना के लिए चलाए जा रहे महा अभियान से प्रेरित हो कर, अपनी आंगनवाडी के बच्चों के लिए यह दान किया। 


कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में 500 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों को 15 अगस्त तक सौर ऊर्जा से रोशन करने में प्रशासन लगा हुआ है, लेकिन इसमें अब आम हरदा वासी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और आंगनवाड़ीयों में सोलर पैनल के लिए राशि दान कर रहे हैं। ज़िले के संपन्न किसान, जन प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, समाजसेवी, शासकीय अधिकारी कर्मचारी तो इस अभियान से जुड़ ही रहे हैं, लेकिन मध्यम वर्गीय परिवारों से भी लोग अपनी छोटी छोटी बचतों को आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए दान कर रहे हैं, जिससे कि आंगनवाडी के बच्चों को रोशनी और पंखे की सुविधा मिल सके। इसी क्रम में ग्राम उड़ा के अजीज खान, सर्वेश, रामनिवास,कलाबाई कैथवास, चंद्रशेखर रघुवंशी, आशीष परते, नम्रता कैथवास,घनश्याम तिवारी, जगदीश बिश्नोई, सेवादास एवं अन्य ग्राम वासियों ने कुल 7613 रूपये की राशि एकत्रित की एवं आंगनवाड़ी में सोलर पैनल की स्थापना हेतु दान की। अभियान के तहत अभी तक 24 आंगनवाड़ी केंद्रों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं और यह कार्य निरंतर चल रहा है। इस तरह के स्थापित सोलर पैनल बिना ग्रिड और बिना बैटरी के संचालित होते हैं और संचालन हेतु न्यूनतम रखरखाव की आवश्यकता होती है।    कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने कहा कि स्थापित सोलर पैनल आंगनवाड़ी को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेंगे, ये स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में हरदा का एक बड़ा कदम है एवं यह देश के सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति की दिशा में ज़िले का प्रयास है ।

कोई टिप्पणी नहीं