Breaking News

जेल की छत भराभरा कर गिरी, नीचे सो रहे कैदी 21 कैदी घायल, दो गंभीर रूप से घायल

जेल की छत भराभरा कर गिरी, नीचे सो रहे कैदी 21 कैदी घायल, दो गंभीर रूप से घायल

जेल प्रबन्धन पर उठे सवाल, मेंटीनेंस के लिए आने वाला धन कहाँ निगल गये, सबसे बड़ा सवाल

लोकमतचक्र.कॉम।

भिण्ड। इस वक्त की सबसे बड़ी ब्रेकिंग, मध्यप्रदेश में वैसे तो जेल विभाग अलग है, इसकी देखरेख के लिए प्रशासन अलग नियुक्त होता है, अलग ही इसकी फण्डिंग वा कायदा जारी होती है, लेकिन उस फण्डिंग का आज जीता जागता उदाहरण भिण्ड में खुल गया, जी हाँ सुबह तडक़े पाँच बजे के लगभग भिण्ड उपजेल की दूसरी मंजिल का एक छज्जा भरभराकर पहली मंजिल पर गिरता है तभी दूसरी मंजिल की पटिया टूटती हुई नींचे गिरती हैं, और नीचे आराम से सो रहे कैदियों के ऊपर गिरते ही भगदड़ मच जाती है, आवाज इस कदर होती है कि भिण्ड उपजेल के पास बने मोहल्लेवासी भी जाग जाते हैं, और एक-दूसरे को पूछते हैं ये आवाज कहाँ से आई, किसका मकान गिर गया, लेकिन धीरे-धीरे जेल में अफरा तफरी मच जाती है,  सायरन बजते हैं, भिण्ड से लेकर भोपाल तक अलर्ट जारी होता है, भिण्ड पुलिस तत्काल जेल की और रवाना होती है, गंभीर रूप से घायल कैदियों को जिला पुलिस व ट्रेफिक पुलिस अपने वाहनों में घायलों को एक-एक करके उठाकर जिला चिकित्सालय लाती है, बचाव कार्य जारी है।


उपजेल व भिण्ड जिला चिकित्सालय से लाईव जानकारी सुबह पाँच बजे के लगभग भिण्ड उपजेल का एक हिस्सा धाराशायी होने से घायल कैदियों में घनश्याम बौहरे पुत्र रामकरन बौहरे उम्र 35 वर्ष निवासी गोविन्द नगर ग्राम कुरथरा, केशव शिवहरे पुत्र रामभरोसे शिवहरे उम्र 37 वर्ष निवासी गोविन्द नगर, ओमप्रकाश परमार पुत्र जयपाल सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी अम्बाह बरबाई, गुड्डू उर्फ कृष्णकांत  पुत्र कैलाश नारायण उम्र 40 वर्ष निवासी दबोहा भिण्ड, सोनू उर्फ शत्रुघन सिंह पुत्र मोहन सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी शिवाजी नगर ग्राम पचैरा, अर्जुन राजावत पुत्र मर्जाद उर्फ भूप सिंहज उम्र 35 वर्ष निवासी पनिया सेसो थाना इटावा, अंकित लोधी पुत्र रामधुन उम्र 21 वर्ष निवासी मुडिय़ाखेड़ा भिण्ड, राजीव औझा पुत्र अजय औझा उम्र 24 वर्ष निवासी बीटीआई रोड़ महावीर नगर भिण्ड, आकाश जाटव पुत्र राकेश जाटव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम गिरधारीपुर अजीतमल औरैया, बॉबी पुत्र भागीरथ जाटव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम रतनुपुर गडिय़ा, दिलीप यादव पुत्र जयवीर यादव उम्र 22 वर्ष निवासी गीता भवन चौराहा पोस्ट ऑफिस के आगे, राहुल पुत्र संजीव सिंह तोंमर उम्र 20 वर्ष निवासी नबादा बाग भिण्ड, रमेश सोनी पुत्र श्री रामशंकर सोनी उम्र 27 वर्ष निवासी हनुमान बजरिया, बन्टू भदौरिया उर्फ शैलेन्द्र पुत्र रामेश्वर भदौरिया उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बिजपुरी भिण्ड, महिपत सिंह पुत्र शिवराम सिंह राजावत उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पुलावली, थाना ऊमरी, छोटू रावत पुत्र पंचम रावत उम्र 19 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती भिण्ड, दशरथ भदौरिया पुत्र रामप्रकाश भदौरिया उम्र 32 वर्ष निवासी रिदौली, रोहित भदौरिया पुत्र ब्रिजेन्द्र भदौरिया उम्र 25 वर्ष निवासी खडेरी पुरा, उदय पुत्र कप्तान सिंह उम्र 27 वर्ष, शिवराम पुत्र हरेन्द्र राजावत उम्र 50 वर्ष निवासी पुलावली, रामौतार पुत्र विद्याराम जाटज गंभीर रूप से घायल हो गये, तभी तत्काल राहत कार्य में पहुँचे शहर कोतवाली पुलिस व ट्रैफिक पूलिस टीआई रणनीत सिंह सिकरवार ने घायलों को एक-एक करके जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया, जिसमें प्राथमिक जानकारी के अनुसार 19 कैदियों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है, और शेष दो गंभीर रूप से घायल को देखते हुऐ जिला चिकित्सालय प्रबन्धन ने ग्वालियर के लिए रिफर कर दिया है।

मेंटीनेंस के लिए आने वाला पैसा कहाँ गया, सबसे बड़ा सबाल

ऐसा नहीं हैं कि उपजेल भिण्ड के मेंटीनेंस व रखरखाव के लिए पैसा न आता हो, आता तो है, पर कहाँ जाता है, और किस दीवाल पर चिपक जाता है, आज घटना ने उपजेल प्रबन्धन की पोल खोलकर रख दी है, तीन दिन की बारिष ने ही उपजेल को धाराशाही कर दिया।

उपजेल की छत गिरने की सूचना जिस किसी को लगी वह अपने के लिए दोड़ा

भिण्ड उपजेल की छत गिरने की सूचना जैसे ही जेल में बंद कैदियों के परिवारीजनों को लगी तो वह तत्काल जिला चिक्सिालय के लिए दौड़ लगाई, हर कोई अपने को अपनी आँखों से देखने के लिए लालाहित दिखा।

ट्रैफिक पुलिस ने संभाला मोर्चा

ट्रैफिक टीआई रणजीत सिंह सिकरवार ने तत्काल उपजेल पहुँचकर मौर्चा संभालकर घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया।

कोई टिप्पणी नहीं