Breaking News

अस्पताल का बाबू 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया, स्टाफ नर्स से मांगा था वेतन वृद्धि का कमीशन

अस्पताल का बाबू 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया, स्टाफ नर्स से मांगा था वेतन वृद्धि का कमीशन

भोपाल : मंदसौर में बीमा हॉस्पिटल का बाबू 25000 की रिश्वत लेते रँगे हाथ धरा गया है। उसने 61 वर्षीय स्टाफ़ नर्स से  बड़ी रक़म मांगी थी और रक़म नहीं देने पर पेन्शन रोकने की धमकी दी थी। साथ ही वसूली निकलने का डर दिखाया था। बाबू ने वेतन, एरियर, भत्ते सभी प्रकार की देयक में कमीशन की राशि तय कर रखी है।
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस के अनुसार हॉस्पिटल का बाबू  सत्यनारायण सोनी उसी हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स से वेतन वृद्धि के नाम पर लंबे समय से पैसों की मांग कर रहा था। वर्तमान में वेतन वृद्धि की एरियर की रक़म जैसे ही नर्स के खाते में आयी, बाबू के मन में लालच आ गया और उसने 25 हज़ार रुपया की माँग कर डाली। यह रक़म नहीं देने पर एक वर्ष में रिटायर होने वाली स्टाफ़ नर्स के पेंशन गड़बड़ी करने व रिकवरी निकालने की धमकी दी। रिश्वत की शिकायत फ़रियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक उज्जैन शैलेंद्र सिंह चौहान को की गई जिस पर उन्होंने निरीक्षक को कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिस पर लोकायुक्त निरीक्षक बसन्त श्रीवास्तव की टीम ने आज कार्यवाही की।

कोई टिप्पणी नहीं