Breaking News

नहरों के भीतरी प्लास्टर " लाइनिंग" के लिए मंजूर होंगे 258 करोड़ रुपये - कृषि मंत्री कमल पटेल

नहरों के भीतरी प्लास्टर " लाइनिंग"  के लिए मंजूर होंगे 258 करोड़ रुपये - कृषि मंत्री कमल पटेल

वाटर डिस्ट्रीब्यूशन में होने वाले 30 प्रतिशत पानी की होगी बचत, नहरों की टेल तक पहुंचेगा पानी

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा 12 जुलाई । कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज हरदा में नहरों के लिए लाइनिंग (नहरों के भीतर सीमेंट का प्लास्टर ) के लिए 258 करोड़ रुपये की योजना को मंजूर किया है।

हरदा सर्किट हाउस में हुई एक बैठक में उन्होंने इस सम्बंध में अधिकारियों से चर्चा की और इसके लिए बजटीय व्यवस्था को भी समझा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने तवा डेम से निकलने वाली नहरों की लाइनिंग के साथ निचले इलाकों में नहरों के विस्तार के लिए भी इस राशि के उपयोग की बात कही ताकि सोनतलाई, हनीफाबाद, कचबेड़ि, जमाली, बिछौला जैसे अनेक ग्रामो में माइनर का कार्य किया जा सकता है जिससे हरदा जिले शतप्रतिशत सिंचित जिला बन जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं