Breaking News

अनाज चोर शातिर गैंग को पकड़ने में मिली पुलिस को बड़ी सफलता, 4 चोर हुए गिरफ्तार 1 फरार ग्रामीण क्षेत्रों में थी दहशत, लोग अनाज के गोदामों की रात-रात भर जाग कर रहे थे रखवाली

अनाज चोर शातिर गैंग को पकड़ने में मिली पुलिस को बड़ी सफलता, 4 चोर हुए गिरफ्तार 1 फरार

ग्रामीण क्षेत्रों में थी दहशत, लोग अनाज के गोदामों की रात-रात भर जाग कर रहे थे रखवाली

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा/टिमरनी : क्षेत्र में लगातार हो रही मूंग ओर गेहूं अनाज की चोरी से हैरान हो रही पुलिस को आज उल्लेखनीय सफलता मिली, जिसके चलते टिमरनी पुलिस की मेहनत रंग लाई ओर लगातार तफ्तीश तथा मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर 4 चोरों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता एक चोर फरार है। उक्त गिरोह के पकड़ाने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने राहत की सांस ली, ग्रामीण क्षेत्रों में इन चोरों से दहशत बनी हुई थी, लोग अनाज के गोदामों की रात-रात भर जाग कर रखवाली कर रहे थे।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विगत 03-04 माह से थाना टिमरनी क्षेत्रान्तर्गत अनाज/किराना चोरी की घटनायें लगातार घटित हुई है, उक्त श्रृंखला में -

1. दिनांक 05/04/21 को फरियादी अनिल पिता मूलचंद भाटी निवासी सोडलपुर के खले से 04 कट्टी मूंग व 04 कट्टी गेंहू कीमती 10,000/- रु. की चोरी हुई थी, घटना के संबंध में अप.क्र.273/21 धारा 379 भादवि. का पंजीबध्द किया गया ।  

2. दिनांक 29/04/21 को फरियादी बृजेश पिता श्री किशन माहेश्वरी निवासी सोडलपुर के घर से करीबन 20,000/- रु. कीमती  किराना सामग्री की चोरी हुई थी, घटना के संबंध में अप.क्र.316/21 धारा 457,380 भादवि. का पंजीबध्द किया गया । 

3. दिनांक 17/07/21 से 23/07/21 के मध्य को फरियादी राहुल पिता सुरेश गुर्जर नि. मालौना चारखेड़ा के टिमरनी रोड स्थित गोडाउन से दीवाल में छेद कर करीबन 06-07 कट्टी मूंग कीमती 20,000/- रु. की चोरी हुई थी, घटना के संबंध में अप.क्र.520/21 धारा 457,380 भादवि. का पंजीबध्द किया गया ।

4. दिनांक 20/07/21 से 24/07/21 के मध्य को फरियादी मुकेश पिता द्वारकाप्रसाद गुर्जर नि. वार्ड क्र.04 टिमरनी के घर के गोडाउन से करीबन 12-14 कट्टी मूंग कीमती 35,000/- रु. की चोरी हुई थी, घटना के संबंध में अप.क्र.524/21 धारा 457,380 भादवि. का पंजीबध्द किया गया ।

5. दिनांक 25/07/21 को फरियादी मुकेश पिता द्वारकाप्रसाद गुर्जर नि. वार्ड क्र.04 टिमरनी के घर के गोडाउन से पुनः करीबन 11-12 कट्टी मूंग कीमती 30,000/- रु. की चोरी हुई थी, घटना के संबंध में अप.क्र.527/21 धारा 457,380 भादवि. का पंजीबध्द किया गया ।

 उक्त वारदातों के मद्देनजर मुखविर तंत्र सक्रीय किया गया, जिससे जरिये विश्वनीय मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि घटना दिनांक 25/07/21 की रात्रि में घटना समय ग्राम सोडलपुर का आटो चलाने वाला शेरा मंडराई अपने कुछ साथियों के साथ आटो से टिमरनी में घूमते देखा गया है, जो संदेही महेन्द्र उर्फ शेरा मंडराई के बारे में जानकारी जुटाते ज्ञात हुआ कि ग्राम सोडलपुर के ही योगेश भाटी, दीपक परिहार, अजय उर्फ बिल्ली (उक्त तीनों विगत वर्ष भी अनाज चोरी के 04 प्रकरणों में टिमरनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था) तथा भुरू है, जो उक्त वारदातों को अंजाम दे सकते है जिससे थाना प्रभारी टिमरनी निरी. ज्ञानू जायसवाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया तथा संदेहियों की तलाश करते संदेही शेरा उर्फ महेन्द्र मंडराई पिता राजेश मंडराई तथा दीपक परिहार पिता हीरालाल परिहार निवासी ग्राम सोडलपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने अपने साथी दारान के साथ मिलकर अलग अलग टीमें बनाकर उक्त अनाज चोरी की चारों घटनायें घटित करना, व आरोपी शेरा उर्फ महेन्द्र के आटो से अनाज ठिकाने लगाना तथा चलकर चोरी गया अनाज जप्त करा देना बताया । जो आरोपीगण के कथन अनुसार मामले में उनके साथी दारान भुरू उर्फ आनंद पिता सतीष भाटी नि. सोडलपुर को भी गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा आरोपी योगेश भाटी के साथ मिलकर उक्त किराना चोरी करना व किराना सामग्री जप्त करा देना स्वीकार किया है तथा उक्त वारदातों के आरोपी योगेश भाटी पिता जमुनादास भाटी निवासी सोडलपुर को थाना रहटगांव पुलिस द्वारा अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसकी भी उक्त सभी प्रकरणों में भी गिरफ्तारी की गई है तथा मामलों में आरोपीगण से चोरी गया मशरूका जप्त किया गया है । मामले का एक आरोपी अजय उर्फ बिल्ली पिता छतनलाल बरकड़े निवासी सोडलपुर का फरार है, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी ।

मामलों के आरोपीगणः-

1. शेरा उर्फ महेन्द्र मंडराई पिता राजेश मंडराई निवासी ग्राम सोडलपुर

2. दीपक परिहार पिता हीरालाल परिहार निवासी ग्राम सोडलपुर

3. भुरू उर्फ आनंद पिता सतीष भाटी निवासी ग्राम सोडलपुर

4. योगेश भाटी पिता जमुनादास भाटी निवासी ग्राम सोडलपुर

5. अजय उर्फ बिल्ली पिता छतनलाल बरकड़े निवासी ग्राम सोडलपुर (फरार)

सभी मामलों में कुल जप्त अनाज व किराना सामग्री व घटना में प्रयुक्त वाहन

1. मूंग कट्टी 26 नग कीमती करीबन 90,000 रुपये

2. गेंहू कट्टी 03 नग कीमती करीबन 25,00 रुपये

3. किराना सामग्री कीमती 20,000/रुपये 

4. घटना में उपयोग आटो क्रमांक MP.05.R.0652

पुलिस टीम विवरण

श्रीमान पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान के निर्देशन व एसडीओपी टिमरनी श्रीमति सोनम झरबड़े के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी टिमरनी निरी. ज्ञानू जायसावल के नेतृत्व में उनि मदन पवार, उनि के.एल. गज्जाम, सउनि. राजेश रघुवंशी, सउनि बी.एम. सोलंकी, प्र.आर. चंदनशाह, प्र.आर.नीलेश तिवारी,. आर. महेश कुसारिया, आर. राकेश पटेल व थाना स्टाफ टिमरनी की भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं