Breaking News

रजिस्ट्री के नामांतरण में 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते महिला पटवारी रंगेहाथों ट्रैप

रजिस्ट्री के नामांतरण में 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते महिला पटवारी रंगेहाथों ट्रैप


लोकायुक्त उज्जैन ने की ट्रैप की कार्रवाई

लोकमतचक्र.कॉम।

रतलाम : रजिस्ट्री के नामांतरण के लिए किसान से दस हजार रुपये की राशि मांगने वाली महिला पटवारी को आज लोकायुक्त पुलिस उज्जैन में उसके टेलीफोन कालोनी स्थित आवास से 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 10,000 रुपया की रिश्वत की माँग की पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को हुई थी शिकायत, जिस पर लोकायुक्त द्वारा साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई की गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवीन महिला पटवारी रचना गुप्ता तहसील रतलाम, 5000 रुपया की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई । पटवारी द्वारा फ़रियादी गोपाल गुर्जर निवासी बॉलसोढ़ी तहसील रतलाम से 10000 रुपये की माँग की गई थी । ये माँग पटवारी के द्वारा भूमि की पावती आदि इस बनाने के बदले माँगी गई थी ।फ़रियादी द्वारा 5 हज़ार रुपये देने के बावजूद भी पुनःरिश्वत की माँग की जा रही थी । इस माँग कि  शिकायत फ़रियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन से करने के बाद निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव की तीन के द्वारा ट्रैप की कार्रवाई की गई।

कोई टिप्पणी नहीं