Breaking News

खुशियों की दास्‍तां : 6 विपदा ग्रस्‍त महिलाओं को ब्‍यू‍टीशियन कोर्स कराया, अब बनेंगी आत्‍मनिर्भर

खुशियों की दास्‍तां : 6 विपदा ग्रस्‍त महिलाओं को ब्‍यू‍टीशियन कोर्स कराया, अब बनेंगी आत्‍मनिर्भर

प्रशिक्षण पूरा होने पर वितरित कर दिये प्रमाण-पत्र और शिष्‍यवृत्ति के चैक  

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्‍यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के तहत घरेलू हिंसा से त्रस्‍त तथा विपदा ग्रस्‍त महिलाओं को रोजगारमूलक प्रशिक्षण देकर आत्‍मनिर्भर बनाया जाता है। इसी क्रम में हरदा जिले में छ: महिलाओं को गत दिनों ब्‍यूटीशियन कोर्स संबंधी ट्रेनिंग दी गई। सोमवार को इन महिलाओं की ट्रेनिंग पूरी होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी तथा प्राचार्य, शासकीय पॉलि‍टेक्निक कॉलेज श्री व्‍ही.के. तिवारी ने सहायक संचालक डॉ. राहुल दुबे की उपस्थिति में महिलाओं को प्रमाण-पत्र व शिष्‍यवृत्ति के चैक प्रदान किये। 


इस दौरान सिनियर कन्‍सल्‍टेंट श्री सोहन तिवारी, श्री ए. अली व श्री आशीष विश्‍वकर्मा भी मौजूद थे। जिन महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र व शिष्‍यवृत्ति के चैक प्रदान किये गये उनमें दुर्गा मालवीय, द्रोपदी बाई, लीला यादव, दुर्गा हुरमाले, सरोज बाई व अरशी फातिमा शामिल है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि मुख्‍यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना वर्ष 2000 में प्रारंभ हुई थी। यह योजना विपत्ति ग्रस्‍त महिलाओं के लिये वरदान साबित हुई है। उन्‍होने बताया कि जब हिंसा से पीडि़त महिलाओं को उनके परिवार वाले भी मदद नहीं करते तब ये योजना इन महिलाओं को बुरे वक्‍त में सहारा देती है।

कोई टिप्पणी नहीं