Breaking News

नेमावर हत्याकांड पीड़ित परिवार से की कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज मुलाकात

नेमावर हत्याकांड पीड़ित परिवार से की कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज मुलाकात 

दोषियों को फांसी की सजा दिलाए जाने एवं पीड़ित परिवार को हर संभव मदद एवं सुरक्षा की कही बात

लोकमतचक्र.कॉम।

हंडिया :-   मध्य प्रदेश शासन के किसान कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने आज दोपहर 12:00 बजे नेमावर में हुए हत्या कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी एवं  कहा कि हर सम्भव मदद ब सुरक्षा की जाएगी वही फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला कर शीघ्र से शीघ्र दोषियों को फांसी की सजा दिलवाई जाएगी एवं पीड़ित परिवार को हर संभव मदद एवं सुरक्षा दी जाएगी ।


श्री पटेल ने इस हत्याकांड की कड़े से कड़े कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कैबिनेट की बैठक में कहा गया कि नेमावर के इस  जघन्य हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वही पीड़ित परिवार ने मंत्री पटेल से सीबीआई जांच की मांग की बात कहीं उन्हें शंका है कि मृतकों को दो-चार दिन प्रताड़ित एवं दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने हत्या की इस वजह से उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की बात मंत्री महोदय के सामने रखी।

कोई टिप्पणी नहीं