Breaking News

कलेक्टर श्री गुप्ता ने लाड़ली लक्ष्मी मेघा को सौंपा प्रमाण-पत्र

कलेक्टर श्री गुप्ता ने लाड़ली लक्ष्मी मेघा को सौंपा प्रमाण-पत्र


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से मंगलवार को लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही ऐसी बालिकाओ को छात्रवृत्ति, प्रमाण पत्र वितरण एवं उनसे वर्चुअल संवाद किया जो कि इस वर्ष कक्षा बारहवी में अध्ययनरत है। प्रदेश के समस्त जिलो के छप्ब् कक्षों में लाडली बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों के साथ संबंधित जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे। हरदा कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने 3 माह की बालिका कु. मेघा चौहान को लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र प्रदान कर बालिका के माता पिता को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी, सहायक संचालक डॉ. राहुल दुबे भी उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेन्स के दौरान धार, रीवा, अनुपपुर, बैतूल व सीहोर की लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं से बातचीत की। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया  हरदा जिले में पिछले वित्तीय वर्ष में भी लाड़ली लक्ष्मी योजना में 102 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त करते हुए कुल 2470 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया था। श्री त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को हरदा जिले की कुल 620 बालिकाओं के खाते में ऑनलाइन ई पेमेंट के माध्यम से सीधे छात्रवृत्ति की राशि जमा की गई। उन्होने बताया कि वर्ष 2006 में योजना प्रारंभ होने से अभी तक जिले में कुल 29259 बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत लाभान्वित बालिकाओं को कक्षा छटवी में 2000 रू, कक्षा नौवीं में 4000 रू, कक्षा ग्यारहवीं में 6000 रू, बारहवीं में 6000 रू की राशि महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रदान की जाती है। बालिका के 12 कक्षा में प्रवेश करने एवं 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर विभाग द्वारा कुल 1 लाख रुपए से अधिक की राशि बालिका को प्रदान की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं