Breaking News

आदिवासी परिवार के हत्यारों को फाँसी हो - आजाक्स

आदिवासी परिवार के हत्यारों को फाँसी हो - आजाक्स

राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम आजाक्स ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा- अनुसूचित जाति/ जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघटन (आजाक्स) हरदा द्वारा मध्यप्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर दोषियों को मृत्युदंड दिए जाने की मांग की।  अजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले के नेतृत्व में अजाक्स सहित अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा नेमावर तहसील खातेगांव जिला देवास में आदिवासी समाज के एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या की एस.आई.टी. गठित कर जाँच कराए जाने एवं दोषियों को मृत्यु दण्ड दिए जाने की माँग सम्बन्धी ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय परिसर में कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार हरदा धर्मेन्द्र चौकसे को सौंपा। 


ज्ञात हो कि नेमावर के एक ही परिवार के पांच सदस्य जिसमें पवन उम्र 14 वर्ष, पूजा उम्र 15 वर्ष , दिव्या उम्र 14 वर्ष, रूपाली उम्र 21 वर्ष एवं उनकी मां श्रीमती ममता बाई उम्र 45 वर्ष की निर्मम हत्या कर उनके शवों को खेत में गहरा गडडा कर गाड़ दिया गया उक्त घटना बहुत ही हृदय विदारक घटना है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है, घटना को लेकर आदिवासी समाज सहित पूरे प्रदेश व देश में काफी आक्रोश व्याप्त है। अजाक्स संगठन द्वारा मांग की गई कि उक्त घटना की जांच एसआईटी गठित कर कराई जावे एवं फास्टट्रेक कोर्ट में मामला चलाया जा कर शीघ्र अतिशीघ्र दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जा कर न्याय दिलाया जाए। ऊक्त ज्ञापन का वाचन अजाक्स महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सीमा निराला, संभागीय महासचिव रामचंद्र सावरे, उपाध्यक्ष डॉ. प्रेमनारायण इवने,कोषाध्यक्ष बालाराम आहके, जिला संरक्षक पी.सी.पोर्ते, ब्लॉक अध्यक्ष हंडिया भुजराम बछानिया,  ब्लॉक अध्यक्ष रहटगांव तुलाराम चोरे,  ब्लॉक अध्यक्ष रहटगांव जोहान सिंह परते, महासचिव बेल सिंह मेहता, आकाश जिलाध्यक्ष राजकुमार मसकोले, दिनेश सांगुल्ले, अल्केश कुमार ठाकुर,सुरेश धुर्वे, ज्योति परते, समोती उइके, हीरालाल चौहान, पुरुषोत्तम सिंह पट्टा, उषा सावरे, विजय सिंगवाल, अनीता प्रधान  सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं