Breaking News

हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए माशिमं ने तय की ऑनलाइन आवेदन तारीख

हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए माशिमं ने तय की ऑनलाइन आवेदन तारीख

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी तथा हायर सेकेंडरी व्यवसायिक परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद उन विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की सुविधा तय की है जो परिणाम से असंतुष्ट होंगे। ऐसे विद्यार्थियों के लिए कहा गया है कि वह परीक्षा में शामिल होने के लिए 1 अगस्त 2021 से 10 अगस्त 2021 के मध्य ऑनलाइन पंजीयन कराएंगे। इसके बाद 1 सितंबर 2021 से 25 सितंबर 2021 के मध्य हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षाओं का आयोजन मंडल द्वारा तय परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इसके लिए अलग से परीक्षा कार्यक्रम जारी होगा।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्ष 2020 -21 की परीक्षाएं आयोजित नहीं कराने का निर्णय लिया गया। इस साल आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए फार्मूला तय करने के बाद अब माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा परिणाम घोषित करने की कवायद में जुटा है। चूँकि सरकार ने फैसला लिया है कि परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी अलग से परीक्षा दे सकेंगे।इसलिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऐसे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख घोषित कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं