Breaking News

अब बहनों की सुरक्षा बहनों के हाथ - मंत्री श्री पटेल

अब बहनों की सुरक्षा बहनों के हाथ - मंत्री श्री पटेल

हरदा जिले में महिला थाने का हुआ उदघाटन


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा/कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने आज हरदा में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए महिला थाने का उदघाटन किया। मंत्री श्री पटेल ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम में भोपाल से सम्मिलित हुए।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिले में महिला थाने से जिले की मातृशक्ति, बहनों एवं बेटियों की सुरक्षा में मदद मिलेगी। अब हमारी बहनों की सुरक्षा हमारी बहनों के हाथों में होगी। जिले में पुलिस विभाग के अंतर्गत 25 अधिकारी तैनात है, जो इस थाने पर अपनी सेवाएं देकर जिले में मातृशक्ति, बहनों एवं बेटियों को त्वरित कार्यवाही कर न्याय दिलाएंगे। उन्होंने इस हेतु सभी को शुभकामनाएं दी।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि मध्यप्रदेश के 52 जिलों में केवल 10 जिलों में ही महिला थाने थे, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से आज एक साथ 42 जिलों में महिला थानों के शुभारंभ हो रहा है। मंत्री श्री कमल पटेल ने इस अवसर पर कहा कि हमारी मातृशक्ति, मां बहनों को अब हरदा के साथ सम्पूर्ण प्रदेश में त्वरित न्याय मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं