Breaking News

कृषि मंत्री कमल पटेल ने राजमार्ग परियोजना में जा रही जमीन और अन्य संपत्तियों के पुनर्मूल्यांकन के दिये निर्देश

कृषि मंत्री कमल पटेल ने राजमार्ग परियोजना में जा रही जमीन और अन्य संपत्तियों के पुनर्मूल्यांकन के दिये निर्देश

मामला खंडवा और खरगोन जिले का


लोकमतचक्र.कॉम।

इंदौर- इच्छापुर राजमार्ग परियोजना में खंडवा खरगोन जिले के दो गांव धनगांव और भानबरड़ ग्राम के दो किसानों की कुछ भूमि और फलदार बगीचों को अधिग्रहित किया गया था और उसके बदले मुआवजा बहुत कम तय किया गया था। इस मामले को लेकर मान्धाता के विधायक नारायण पटेल पीड़ित किसानों को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल के पास पहुंचे । 

किसान मोहन मलगाय ग्राम भानबरड़ और बालकराम चौधरी की जमीन का करीब डेढ़ एकड़ हिस्सा और मौसंबी का बगीचा इंदौर इच्छापुर राजमार्ग परियोजना में अधिग्रहित हो गए थे और मुआवजा भी बहुत कम मिला था। 

कृषि मंत्री कमल पटेल ने मामले को समझ कर खंडवा और खरगोन कोलेक्टर को किसानों की अधिग्रहित संपत्तियों का पुनर्मूल्यांकन करने का निर्देश दिया है । कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा की गई इस कार्रवाई पर मान्धाता विधायक नारायण पटेल और किसानों ने कृषि मंत्री कमल पटेल का आभार व्यक्त किया है।            👉🏻 सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻


कोई टिप्पणी नहीं