Breaking News

सभी किसानों का मूंग समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा : कृषिमंत्री श्री पटेल

सभी किसानों का मूंग समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा : कृषिमंत्री श्री पटेल

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि ग्रीष्मकालीन मूंग किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार से 2 लाख मीट्रिक टन से अधिक मूंग समर्थन मूल्य पर उपार्जित किये जाने की अनुमति माँगी गई है। मध्यप्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के.के. सिंह विशेष अनुमति प्राप्त करने के लिये दिल्ली में हैं।


कृषि मंत्री श्री पटेल ने बताया है कि प्रदेश को 1 लाख 34 हजार मीट्रिक टन ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन की अनुमति प्राप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा किये गये सर्वे अनुसार प्रदेश में 12 लाख 16 हजार मूंग का उत्पादन हुआ है। श्री पटेल ने बताया कि लगभग 2 लाख मीट्रिक टन की और खरीदी के लिये उन्होंने केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी श्री विवेक अग्रवाल से दूरभाष पर चर्चा की है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने बताया कि प्रदेश में किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किसानों के हित में विभिन्न निर्णय लिये जा रहे हैं। किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी के लिये सभी आवश्यक उपाय किये जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं