Breaking News

पुलिस ने किया श्री हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले चोरो का पर्दाफाश

पुलिस ने किया श्री हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले चोरो का पर्दाफाश


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। पुलिस ने आज सफलता प्राप्त करते हुए श्री हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले चोरों का पर्दाफाश। गत 8-9 जुलाई की दरम्यानी रात श्री हनुमान जी मंदिर पेडी घाट खेड़ी पुरा क्षेत्र में मंदिर के अंदर अज्ञात चोरों द्वारा प्रवेश कर मंदिर में लगा पीतल का घंटा करीब 9 किलो वजन का, मंदिर में अभिषेक करने का पीतल का पात्र, मंदिर के अंदर प्रकाश हेतु लगाई गई इनवर्टर की बैटरी सभी करीबन ₹40000 के चोरों द्वारा चोरी कर ले गए। इस संदर्भ में मामला धार्मिक भावनाओं व श्रद्धा से जुड़ा होने से पुलिस अधीक्षक  हरदा मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा मामले का पर्दाफाश हेतु  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्द्धमान, एसडीओपी  श्रीमती हिमानी मिश्रा के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। टीम में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में टीम को अज्ञात आरोपियों की पतारसी  हेतु लगाया गया। फरियादी श्री ताराचंद मिश्रा पिता दुर्गा प्रसाद मिश्रा उम्र 57 वर्ष निवास घड़ीपुरा  हरदा द्वारा इस संदर्भ में अपराध क्रमांक 294 / 21 धारा 457 380 भा द वि का पंजीबद्ध किया गया। 


फरियादी द्वारा रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया जो पीतल का घंटा पात्र चोरी गया है उसमें श्री हनुमान मंदिर पेड़ घाट भी लिखा हुआ है। पतासी अज्ञात आरोपी की पतारसी  हेतु गठित टीम द्वारा घटनास्थल आसपास के कैमरों जानकारी की गई। थाना क्षेत्र के कबाड़ीओ से गुप्त रूप से जानकारी एकत्रित करने पर उक्त चोरी गुड्डा उर्फ लियाकत अली कबाड़ी पिता सफदर हुसैन उम्र 74 वर्ष निवासी संजय वार्ड हरदा द्वारा अपने पुत्र राजा रजा हुसैन उम्र 28 वर्ष व उसके दोस्त राजकुमार सावनेर  उम्र 28 वर्ष निवासी  कनारदा के माध्यम से कराई गई। 

इसी आधार पर टीम द्वारा गुड्डा कबाड़ी व उसके पुत्र राजा रजा हुसैन दोनों ही थाना हरदा के निगरानी एवं गुंडा बदमाश हैं दोनों पर करीब 15. 15 अपराधिक मामले थाना कोतवाली हरदा में दर्ज है। दोनों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने वारदात को अंजाम देना कबूल किया व बताया कि गुड्डा के कहने पर राजकुमार ने मंदिर के अंदर घुस कर राजा ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी गुड्डा उर्फ लियाकत हुसैन उम्र 74 वर्ष निवासी संजय वार्ड हरदा गिरफ्तारी दिनांक 10 .7 2021 दूसरा रजा उर्फ राजा हुसैन पिता लियाकत हुसैन उम्र 28 साल निवासी संजय वार्ड हरदा 10 .7 2021 मशरूका एक पीतल का घंटा वजन करीब 9 किलो एक अभिषेक करने का पात्र दोनों पर ही मंदिर का नाम अंकित है, प्रकरण में आरोपी राजकुमार फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं व उससे बैटरी शेष है। 

कार्यवाही करने वाली टीम थाना प्रभारी सिविल लाइन हरदा निरीक्षक राजेश साहू उप निरीक्षक संदीप पवार सहायक उपनिरीक्षक संजय ठाकुर सहायक उप निरीक्षक संतोष बामने है रामदास पांडे राम भोग शर्मा विक्रम सिंह प्रधान आरक्षक बृजेश साहू मुरारी दुबे लोकेश यादव कुलदीप भदौरिया तरुण नागले आरक्षक प्रदीप मालवीय नीलेश मंडल निमेष वीके हरिओम मरकाम रोबिन सैनिक संतोष ओझा का योगदान रहा। उक्त प्रकरण में दोनों गिरफ्तार  आरोपियों को आज दिनांक 11 /7/ 2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं