Breaking News

हरियाली महोत्सव : सूखी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाओ करो श्रृंगार कार्यक्रम का शुभारंभ वृक्ष लगाकर किया किरार धाकड़ क्षत्रीय महासभा ने

हरियाली महोत्सव : सूखी धरती करे पुकार, वृक्ष लगाओ करो श्रृंगार कार्यक्रम का शुभारंभ वृक्ष लगाकर किया किरार धाकड़ क्षत्रीय महासभा ने

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : वर्षा ऋतु में हरियाली महोत्सव सूखी धरती करे पुकार वृक्ष लगाओ करो श्रृंगार कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम नजरपुरा में वृक्ष लगाकर अखिल भारतीय किरार धाकड़ क्षत्रीय महासभा जिला हरदा के द्वारा किया गया। उक्त जानकारी देते हुए समाज के जिलाध्यक्ष अनिल किरार ने बताया कि अखिल भारतीय किरार धाकड़ क्षत्रीय महासभा जिला हरदा के द्वारा शिवराजसिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन संयोजक एवं श्रीमती साधनासिंह चौहान राष्ट्रीय अध्यक्षा व प्रदीपसिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण हेतु दिनांक 18 जुलाई 2021 से दिनांक 18 अगस्त 2021 तक वर्षा ऋतु में हरियाली महोत्सव सूखी धरती करे पुकार वृक्ष लगाओ करो श्रृंगार कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम नजरपुरा में वृक्ष लगाकर किया गया । 


वृक्षारोपण कार्यक्रम में समाज के जिलाध्यक्ष अनिल  किरार, उपाध्यक्ष शशिकांत  वर्मा, उपाध्यक्ष मदनलाल जी किरार, सचिव मांगीलाल  किरार, सह सचिव संजय  वर्मा, सतीश जी वर्मा, सुभाष  वर्मा, लोकेश  वर्मा, राजेंद्र  किरार, चंदू बंड एवं समाज के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें एवं हरदा जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्र में भी वृक्षारोपण किया गया । उक्त जानकारी हरदा जिले के मीडिया प्रभारी मनदीप  किरार के द्वारा प्रेषित की गई । 👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं