Breaking News

खिरकिया विकासखंड की ग्राम पंचायत बमनगांव का ग्राम बिचपुरी सेठ प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम घोषित

खिरकिया विकासखंड की ग्राम पंचायत बमनगांव का ग्राम बिचपुरी सेठ प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम घोषित

कलेक्टर श्री गुप्ता ने आदर्श ग्राम में सभी व्यवस्थाएं बेहतर करने के दिये निर्देश 

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले के खिरकिया विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बमनगांव के ग्राम बिचपुरी सेठ को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम घोषित किया गया है, इस गांव में सभी मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को बेहतर ढंग से उपलब्ध हो सके, इसके लिये सभी विभागीय अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करें उक्त निर्देश कलेक्टर संजय गुप्ता ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दिये । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी, जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण विभाग सीपी सोनी, कार्यपालन यंत्री पीएचई पंवार, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।


कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्रामीणों को गांव में शतप्रतिशत साक्षरता, हर घर में नल से जल, हर घर में शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने इस गांव में शतप्रतिशत कोविड वेक्सीनेशन तथा अन्य बिमारियों के भी टीके सभी ग्रामीणों को लगाने के लिये कहा। श्री सोनी ने बताया कि गांव की शिशु मृत्यु दर व मातृ मृत्युदर शून्य है। गांव में सभी घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं