Breaking News

कोविड हेल्प ग्रुप के द्वारा तीसरी लहर के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर के युवाओं के साथ बैठक आयोजित

कोविड हेल्प ग्रुप के द्वारा तीसरी लहर के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर के युवाओं के साथ बैठक आयोजित

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : रैनबसेरा परिषर में कोविड हेल्प ग्रुप टिमरनी के द्वारा तीसरी लहर के बढ़ते मामलों को देखते हुए, नगर के युवाओं के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमे नगर टिमरनी में वार्ड स्तर टीम गठित की गई, जो आने वाले कोविड काल में वार्ड स्तर पर कार्य करेगी, एवं लोगो को ऑक्सिजन, दबाई, अन्य सुविधाओं के लिए मदद की जाएगी। 


कोविड हेल्प ग्रुप के प्रमुख शैंकी उपाध्याय द्वारा बताया गया कि बुजुर्गों एवँ विकलांग लोगो के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था की जायगी। बैठक में समाज सेवी हरीश गोहिया द्वारा युवाओं को जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई,एवँ कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से कोविड हेल्प ग्रुप के प्रमुख शैंकी उपाध्याय, अभिनव कला मंच के हरीश गोहिया,ईशान सोनी,अमन गोस्वामी,अतुल भार्गव,दीपक मराठा,जयंत यादव,सुनील कुशवाहा,शिवम कनोजिया,पारष कुशवाहा, लेविस संसारी,नरेंद कौशल,साहिल खान,आकाश चौरसिया, नहीम खान,पंकज राजपूत,पुनीत बर्सले,ललित निकुम,सनी अग्रवाल, सागर वर्मा,बिट्टू लोहाना, पंकज खंडेरिया,सागर कौशल,आदि उपस्थित हुए।  👉🏻  सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं