Breaking News

जिला जेल पर विधिक सहायता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

जिला जेल पर विधिक सहायता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा/जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश श्रीमती शशीकला चंद्रा के निर्देशन में एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रदीप राठौर द्वारा जिला विधिक सेवा अधिकारी श्री अभय सिंह के साथ विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर जेल का निरीक्षण कर कोविड 19 महामारी के बचाव हेतु की गई व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। विधिक सहायता जागरूकता मध्‍यस्‍थता शिविर का आयोजन कर बंदियों को राजीनामा प्‍ली बारगनिंग एवं नि:शुल्‍क विधिक सहायता आदि की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र बंदियों को पैरोल एवं अंतरिम जमानत के संबंध में अपना आवेदन प्रस्‍तुत करने हेतु जानकारी दी गई।


निरीक्षण के दौरान बंदियों से भोजन, चिकित्‍सा एवं अन्‍य समस्‍या के संबंध में पुछताछ की गई जिसमें कोई समस्‍या अथवा कोई बंदी सर्दी, खॉंसी व बुखार से पीडि़त होना नहीं पाया गया। इंचार्ज मुख्‍य प्रहरी द्वारा बताया गया कि पात्र सभी बंदियों को कोविड टीकाकरण कराया जा चुका है एवं कोविड आरटीपीसीआर जॉंच समय-समय पर कराई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं