Breaking News

मध्य प्रदेश में ढोल नगाड़ों की थाप पर बंटेगा राशन, प्रधानमंत्री मोदी शुभारंभ करेंगे अन्न उत्सव का

मध्य प्रदेश में ढोल नगाड़ों की थाप पर बंटेगा राशन, प्रधानमंत्री  मोदी शुभारंभ करेंगे अन्न उत्सव का

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल। मध्य प्रदेश में ढोल नगाड़ों के साथ राशन बांटा जाएगा। सरकार प्रदेश की 25 हजार 714 दुकानों पर ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच हितग्राहियों को राशन वितरित करेगी। प्रदेश की शिवराज सरकार 7 अगस्त को प्रदेश में अन्न उत्सव मनाने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसकी वर्चुअल तरीके से शुरुआत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री और हितग्राहियों को संबोधित करेंगे।


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अतिरिक्त दो महीने का राशन वितरित किया जाएगा। 7 अगस्त को होने जा रहे अन्न उत्सव में रंगारंग कार्यक्रम करने के साथ ही वीडिया बनाकर फिल्मांकन करने के भी निर्देश दिए गए हैं। खाध एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री विसाहु लाल सिंह ने बताया कि राशन वितरण के लिए एक-एक दुकान सजाई जाएगी। हर दुकान से एक बार में सौ से डेढ़ सौ लोगों को जाएगा राशन दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं