Breaking News

वैश्य समाज सेवाभावी समाज है, हमने कोरोना काल में जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा की - उमाशंकर गुप्ता

वैश्य समाज सेवाभावी समाज है, हमने कोरोना काल में जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा की - उमाशंकर गुप्ता

अब वैश्य समाज के मध्यमवर्गीय परिवारों को सहयोग करने आगे आयें जिला संगठन

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : कोरोना महामारी के दौर में वैश्य समाज ने उल्लेखनीय कार्य किया है। समाज के हर तबके तक हर तरह से सहायता पहुंचाई है। अब वैश्य समाज के मध्यमवर्गीय परिवारों को सहयोग करने आगे आना होगा। उक्त उद्गार वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व गृह एवं राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने नगर की सिद्धोदय पेलेस होटल में आयोजित वैश्य समाज की जिला बैठक में व्यक्त किए।


श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में जो कोरोना संक्रमण का तीसरा दौर आता हुआ दिखाई दे रहा है इसके मद्देनजर हमें खुद को सुरक्षित रखते हुए समाज को सुरक्षित रखना है और समाज के लोगों की सेवा करना है। उन्होंने तहसील ओर पंचायत स्तर तक समाज के लोगों के बीच पहुंच कर उनकी सहायता करने ओर वैश्य समाज के सदस्यों को संरक्षण देने आगे आने का आव्हान जिला ईकाई से किया।

वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने इस दौरान कोरोना संक्रमण के दौर में वैश्य समाज के द्वारा किए गए कार्यों को रेखांकित करते हुए समाज के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।बैठक के बारे में जानकारी देते हुए वैश्य समाज युवा ईकाई के जिलाध्यक्ष राजीव रविन्द्र जैन ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश हरदा द्वारा आज जिला बैठक का आयोजन रखा गया था, इसमें प्रमुख रूप से वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष माननीय उमाशंकर गुप्ता मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में वैश्य समाज की कुलदेवी मां लक्ष्मी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया।


बैठक में जिला प्रभारी केशव बंसल, संभागीय प्रभारी आलोक गोयल, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जैन,  युवा संभागीय अध्यक्ष पवन अग्रवाल, युवा ईकाई जिला अध्यक्ष राजीव जैन, महिला इकाई संभागीय अध्यक्ष श्रीमती माया सिंहल, नगर अध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती प्रीति बंसल, जिला अध्यक्ष श्रीमती आभा अग्रवाल,  हरदा तहसील अध्यक्ष अजय अग्रवाल, टिमरनी तहसील अध्यक्ष लवकुश अग्रवाल, सिराली तहसील अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, जिला महामंत्री दीपक नेमा, अरुण जैन एवं राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

बैठक के पूर्व श्री गुप्ता ने वैश्य समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री एकनाथ अग्रवाल के निधन पर उनके परिजनों के बीच पहुंच कर श्रृदांजली अर्पित की तथा पत्रकार राम  नेमा व भाजपा के मीडिया प्रभारी दीपक नेमा के घर पहुंच कर उनके पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

कोई टिप्पणी नहीं