Breaking News

टीकाकरण अधिक होने पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को दी बधाई

टीकाकरण अधिक होने पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को दी बधाई  

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से कोविड टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने हरदा जिले में वैक्सीन का 108 प्रतिशत उपयोग किये जाने के लिये कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की सराहना की और जिला प्रशासन को बधाई दी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस दौरान बताया कि जिला प्रशासन की टीम ने गुरूवार को प्राप्त 20800 डोज का अधिकतम उपयोग करते हुए 22547 नागरिकों का टीकाकरण किया गया, जोकि लगभग 108 प्रतिशत है। 


उन्होने बताया कि हरदा जिले में समाज सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया के प्रतिनिधियों के माध्यम से टीकाकरण अभियान का विशेष प्रचार प्रसार किया गया, जिससे जिले की लगभग 60 प्रतिशत से अधिक आबादी को प्रथम डोज लगाया जा चुका है। उन्होने बताया कि जिले में टीकाकरण योग्य 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की आबादी 420435 है, जिसमें से गुरूवार रात तक 254223 नागरिकों को प्रथम डोज लगाया जा चुका है। इसके लिये कलेक्टर श्री गुप्ता ने हरदा जिले में समाज सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया के प्रतिनिधियों व जिला प्रशासन की टीम का आभार प्रकट किया। 

कोई टिप्पणी नहीं