Breaking News

सचिव व सहायक सचिव की तानाशाही पर जनपद सीईओ ने लिया तत्काल एक्शन

सचिव व सहायक सचिव की तानाशाही पर जनपद सीईओ ने लिया तत्काल एक्शन

उपयंत्री को दिया तत्काल स्टीमेट बनाने व टीएस जारी करने का निर्देश


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी- जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नजरपुरा के वार्ड नंबर 17 अस्पताल मोहल्ला के वार्डवासियों सुभाष किरार शुभम वर्मा नजमा बी इरफान खान महेश साकल्ले किरण अनीसा शहनाज सहित 1दर्जन लोगों द्वारा दिनांक 14 जुलाई को अपनी मूलभूत सुविधा को लेकर जनपद सीईओ अशोक उईके को आवेदन दिया गया। जिसमें ग्रामवासियों ने बताया कि वार्ड नंबर 17 में जल व्यवस्था हेतु 2 हेंडपंप हैं ग्राम पंचायत ने जिनके पास ना तो सोख्ता गड्डा बनाया है और ना ही किसी प्रकार की नाली बनाई गई है जिसके कारण हेंडपंप का अतिरिक्त पानी वहां इकट्ठा होता है और गंदगी होने पर मच्छर आदि से बीमारी व परेशानी होती है। वार्डवासियों ने बताया कि विगत 1 वर्ष में उक्त स्थान पर नाली निर्माण हेतु ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत में कई बार आवेदन निवेदन किया गया परंतु आज तक नाली निर्माण नहीं हो पाई है। नाली निर्माण नहीं होने पर वार्ड में लगे हैंडपंप के आसपास खराब पानी इकट्टा हो जाता है और वही पानी घरों में उपयोग होने से बीमारी से पीड़ित रहते हैं और वहां गंदगी से ग्रामवासी परेशान हैं। 

उक्त समस्या पर ग्राम पंचायत सचिव व सहायक सचिव द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि गांव में अन्य स्थानों पर नाली निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। वार्डवासियों द्वारा पूर्व में विकास कार्य से संबंधित शिकायत 181 पर की जाने की रंजिश सहायक सचिव द्वारा रखी जा रही है जबकि उनके द्वारा हमसे बात किए बगैर ही 181 की शिकायत का निराकरण करवा दिया गया और हमें धमकी दी गई कि वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं किया जाएगा। उक्त बातें करते हुए वार्ड की महिलाओं और पुरुषों ने सीईओ से निवेदन किया कि हेंडपंप के पास की गंदगी जल्द से जल्द हटवाई जाए। साथ उपस्थित वार्डवासियों ने सचिव व रोजगार सहायक की कई प्रकार की मौखिक शिकायत बताई। जिस पर सीईओ उईके ने तत्काल ग्राम पंचायत सचिव को फोन लगाकर जानकारी मांगी और वार्ड 17 में सहायक उपयंत्री पवार को वहां की नाली निर्माण का स्टीमेट बनाने व टीएस जारी करने हेतु निर्देश दिए।              👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं