Breaking News

ब्लैक में, अधिक कीमत पर शराब बिक्री रोकने बनेंगे उड़नदस्ता

ब्लैक में, अधिक कीमत पर शराब बिक्री रोकने बनेंगे उड़नदस्ता

शिकायत पर सर्किल इंचार्ज पर होगी कार्यवाही

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : आबकारी विभाग ने जिले में शराब ठेके के लिए तय मूल्य से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री किए जाने, टैक्स चोरी करने और ब्लैक में शराब बेची जाने की शिकायतों के बाद सहायक आबकारी आयुक्त और जिला आबकारी अधिकारियों को मामले में कार्यवाही के लिए कहा है। आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि अधिकारी द्वारा प्रभार के जिलों में आबकारी उड़न दस्ते गठित किए जाएंगे। उड़नदस्ता दल की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने क्षेत्र में शराब दुकानों की लगातार जांच करें और टैक्स चोरी व ब्लैक में शराब की बिक्री रोकें। निर्देशों में यह भी कहा गया है कि अगर सर्किल इंचार्ज के क्षेत्र में शराब की अधिक कीमत में या ब्लैक में बिकने की शिकायत आती है या टैक्स चोरी के मामले में शिकायत सामने आती है तो इसके लिए उड़न दस्ता दल के साथ सर्किल इंचार्ज पर कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं