Breaking News

कोरोना से परिवार के मुखिया का निधन होने पर दयनीय हालत में जीवनयापन कर रहे पीड़ित परिवार की मदद की नगरवासियों ने

कोरोना से परिवार के मुखिया का निधन होने पर दयनीय हालत में जीवनयापन कर रहे पीड़ित परिवार की मदद की नगरवासियों ने


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी- कोरोना की दूसरी लहर ने कई घरों के चिरागों और मुखिया लोगों को कालकलवित किया है। जहां इस प्रकार की अनहोनी हुई है उस परिवार पर दुःख का पहाड़ टूटकर गिरा है। नगर में वैसे तो कई लोग ठीक भी हुए हैं परन्तु ये दूसरी लहर जानलेवा साबित हुई है। नगर के वार्ड नंबर 5 निवासी कृष्णा वैष्णव जो कि मकानों में रंग पुताई आदि करके अपने परिवार का खर्चा चलाते थे। पेंटिंग से जो भी आय होती थी उससे मात्र जैसे तैसे बच्चों का पालन पोषण ही हुआ करता था। किसी प्रकार की जमा पूंजी का अन्य कोई स्रोत नहीं था। 

कोरोना महामारी के दौरान कोरोना पाजेटिव पाए जाने पर शासकीय जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान 8 मई को कृष्णा वैष्णव का स्वर्गवास हो गया था। परिवार में पत्नी, 2 बालक व 1 बालिका की हालत दयनीय होने पर उनकी मदद के लिए वायर्ड के ही राजेंद्र सोलंकी, संतोष रिछारिया आगे आए और नगर से 58 हजार 4 सौ 30 रूपए की नगद राशि एकत्रित कर कृष्णा पेंटर के बड़े पुत्र हिमांशु वैष्णव को सौंपी जिससे वर्तमान में जीवीकोपार्जन में मदद होगी। हिमांशु व वैष्णव परिवार द्वारा नगरवासियों का आभार प्रकट किया गया। उक्त बंधुओं के इस कार्य की नगर में सराहना की जा रही है तथा अन्य लोग भी सहायता करने हेतु हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। 👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं