Breaking News

ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को दिया प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक ने, कोविड टीकाकरण में सहयोग को लेकर

ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को दिया प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक ने, कोविड टीकाकरण में सहयोग को लेकर

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा (विजयसिंह ठाकुर) : जिले में वृहद स्तर पर चल रहे कोविड टीकाकरण में कैसे सहयोग किया जाये को लेकर आज पुलिस लाइन हरदा में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। हरदा जिले में कोविड टीकाकरण  के 28 सेंटर बनाए गए हैं। इन 28 सेंटरों में अब ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य व होमगार्ड के जवान तैनात होंगे,  जिससे टीकाकरण में किसी भी प्रकार की समस्या या वाद विवाद उत्पन्न ना हो । 


इस प्रशिक्षण द्वारा नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को  पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि टीकाकरण सेंटर में किस प्रकार लाईन लगवाना है,  ज्यादा भीड़ हो जाने पर क्या करें, कोविड गाइडलाइन का पालन करवाना व टीकाकरण में आने वालों कि हर संभव मदद करना। इस प्रशिक्षण में हरदा एसडीओपी हिमानी मिश्रा, डीएसपी महिला सेल सोनम झरबड़े, प्रशिक्षु डीएसपी रवि शर्मा ,विमलेश उईके , रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ,सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेश साहू,  महिला थाना प्रभारी गाजीवती पूषाम अजाक थाना प्रभारी अनुराग लाल उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं