Breaking News

प्रदेश के हित मे करेंगे काम, काम के लेंगें पूरे दाम, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने सौपा ज्ञापन

प्रदेश के हित मे करेंगे काम, काम के लेंगें पूरे दाम, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने सौपा ज्ञापन

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर  चरणबद्ध आंदोलन के तहत प्रथम चरण में प्रदेश के अधिकारियों/कर्मचारियों की लंबित 23 सूत्रीय प्रादेशिक एवं स्थानीय मांगों के निराकरण हेतु जिला शाखा हरदा द्वारा कलेक्टर कार्यालय हरदा में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे को ज्ञापन सौपा गया । 


ज्ञापन में कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की रोकी गई वेतन वृद्धि प्रारंभ कर एरियर सहित भुगतान किया जाने की मांग करते हुए केंद्र के समान महंगाई भत्ता प्रदान किये जाने की मांग रखी। इसके साथ ही गृह भाड़ा भत्ता केंद्रीय कर्मचारी अनुसार प्रदान किये जाने की मांग की गई। तथा सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी को पदोन्नति की प्रत्याशा में पुलिस विभाग के समान वरिष्ठ पदनाम को सभी विभागों में भी लागू किया जावे इस प्रकार 23 मांगो का ज्ञापन दिया गया ।

ज्ञापन भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सोनी एवं मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय सचिव प्रदीप रिछारिया, गुलाब सिंह राजपूत, नर्मदा प्रसाद गौर के नेतृत्व में दिया गया । ज्ञापन देने वालो में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष महेश तिवारी, जिला सचिव अतुल शुक्ला, जिला कोषाध्यक्ष संजय जैन, ब्लाक अध्यक्ष उमेश चौहान, प्रकाश पोर्ते, गयाप्रसाद विश्वकर्मा, तहसील अध्यक्ष जयनारायण राजपूत, गीता प्रसाद विश्वकर्मा, रामकृष्ण बरकड़े, संजय पाराशर, नारायण राठौर, संतोष कुमार सिधना, मनीष अग्रवाल मुकेश धमनान्दे, अतुल रघुवंशी,  निर्भयदास पाटिल, दीपक तिवारी, बालक दास पटवारे, संतोष  राजपूत, सतीश मिश्रा, हिमांशु यादव,  अशोक नारायण शुक्ला, सत्यनारायण डोंगरे, नर्मदा प्रसाद मदुलकर, संतोष गौर, महेश मीणा, महेंद्र लौवंशी आदि लगभग 70 कर्मचारी शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं