Breaking News

अवैध रूप से देशी कट्टे बेचने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार ....

अवैध रूप से देशी कट्टे बेचने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार ....

पुलिस टीम 6 अवैध पिस्टल व 26 कारतूस किये जप्त, हरदा पुलिस को मिली उल्लेखनीय सफलता

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। जिले में अवैध रूप से देशी कट्टे बेचने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया गया है, जिसने जिले में एव अन्य पड़ोसी जिलों में भी अवैध कट्टे खपाये है । इसमें हरदा के भी कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। पुलिस अधीक्षक  मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह वर्धमान तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा श्रीमति हिमानी मिश्रा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी हरदा श्री प्रवीण चढोकर के नेतृत्व में पुलिस टीम 6 अवैध पिस्टल व 26 कारतूस जप्त किये । जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया । तीन आरोपियों को न्यायालय पेश कर आदेश उपरांत जिला जेल हरदा निरूद्ध किया गया। मुख्य आरोपी का दिनांक 29.07.2021 तक पुलिस रिमांंड पर लिया गया है। 


एसपी द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दिनॉक 27.07.2021 को जरिये मुखवीर सूचना प्राप्त हुई कि भोला बंगाली और उसके साथ एक लड़का है। दोनों के पास कट्टा है। भोला लाल रंग की टी शर्ट पहने है। सफेद रंग की टी शर्ट पहने लड़का मोटर सायकल चला रहा है। मोटर सायकल का नम्बर एम.पी.04 एम.एम. 1005 है। मोटर सायकल सिल्वर रंग की हंक मोटर सायकल है। फाईल वार्ड के आसपास घूम रहे है उन दोनों के पास देशी कट्टा कमर में घुसा है। भोला बंगाली कट्टा बेचने का काम करता है। उनका आज कोई कट्टा का सोदा होने वाला है। कोई व्यक्ति बैतूल से आया है। उससे सौदा होने वाला है। 

उक्त सूचान पर पुलिस टीम रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा मौके पर कार्यवाही कर मौके पर तीन आरोपी को पकड़ा जिनसे मौके पर तीन अवैध पिस्टल व 6 कारतूस जप्त किये। बाद थाना आकर पूछताछ की गई जो आरोपी मृत्युंजय उर्फ भोला कविशेखर पिता सत्येन्द्र कविशेखर जाति बंगाल कायस्त उम्र 39 साल निवासी बंगाली कालोनी हरदा कट्टे का बेचवाल निकला। जिसके द्वारा अन्य दो आरोपी नीतीश कांत पिता कृष्णकांत उम्र 25 साल जाति बंगाली सुतार निवासी बंगाली कालोनी हरदा, विकास उर्फ गब्बू आर्य पिता महादेव आर्य जाति कालार उम्र 28 साल निवासी सुभाष वार्ड चिचोली बैतूल को देशी पिस्टल व करतूस बेचना बताया। 

मामले में अन्य लोगों को भी देशी कट्टा व कारतूस बेचना बताया है जो पूछताछ के मुताबिक जितेन्द्र उर्फ विकल्प पिता दीपक सोनकर उम्र 40 साल निवासी फकरुद्दीन अली वार्ड लक्ष्मी लॉज के सामने हरदा से मौके पर देशी पिस्टल जप्त की गई। जिस पर थाना हरदा में अपराध कमांक 310/21 311/21 312 / 21 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट एवं 313 / 21 धारा 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है। मामले में आरोपी भोला बांगाली जहां से खरीदकर लाता है वहां से एवं अन्य लोगों को बेचना बताया है जिसके संबंध में पुलिस टीम को खरगोन और गोटेगांव भेजा जाना है। जिसे हेतु आरोपी भोला बंगाली का पुलिस रिमांड लिया गया है। जो कार्यवाही की जा रही है। 

उल्लेखनीय है कि भोला बंगाली जो कि अवैध देशी पिस्टल (कट्टे) खरगौन लाकर हरदा बैतूल नरसिंहपुर इंदौर में बेचना की जानकारी प्राप्त हुई है। जिसे घेराबंदी कर टीम द्वारा पकड़ा जाकर जिले की अब तक की अवैध हथियार की सबसे बड़ी बरामदगी की है। पुलिस टीम में उनि सीताराम पटेल, सउनि मनोज दुबे, आरक्षक तुषार धनगर, उमेश पवार एवं शैलेन्द्र परमार लोकेश सातपुते प्रधान आरक्षक शंकर चौरे थाना हरदा जिला हरदा की भूमिका अहम रही ।

कोई टिप्पणी नहीं