Breaking News

कमलनाथ ने किया प्रदेश के अधिकारी, कर्मचारियों की मांग का समर्थन

कमलनाथ ने किया प्रदेश के अधिकारी, कर्मचारियों की मांग का समर्थन

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके प्रदेश के कर्मचारी अधिकारियों के द्वारा संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के बैनर तले किए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। ट्विटर पर किए अपने ट्वीट में कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के शासकीय अधिकारी-कर्मचारी गण अपनी एरियर की राशि के भुगतान से लेकर ,महंगाई भत्ता ,गृह भाड़ा , पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने सहित विभिन्न माँगो को लेकर आज सामूहिक अवकाश पर जा रहे है। कांग्रेस उनकी माँगो का पूर्ण समर्थन करती है और उनके हर संघर्ष में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि मै सरकार से माँग करता हूँ कि इनकी माँगो पर तत्काल सहानुभूति पूर्वक विचार कर निर्णय लिया जावे।

गौरतलब है कि प्रदेश के 80 फ़ीसदी से अधिक कर्मचारी और अधिकारी आज अपनी मांगों को लेकर एक दिवस के सामूहिक अवकाश पर है। कमलनाथ द्वारा किए गए उनके ट्वीट पर हालांकि काफी कर्मचारियों ने अपनी भड़ास भी निकाली है और उनके कार्यकाल के दौरान किए गए वादे घोषणा जो कि कर्मचारी हित की थी पूरा नहीं करने पर आक्रोश जताते हुए ट्वीट किया है।

कोई टिप्पणी नहीं