Breaking News

बरसात में पानी भर चुके गड्ढ़ों में जाने से बच्‍चों तथा जानवरों को रोकें, स्‍वयं भी किसी प्रकार का निस्‍तार न करें

बरसात में पानी भर चुके गड्ढ़ों में जाने से बच्‍चों तथा जानवरों को रोकें, स्‍वयं भी किसी प्रकार का निस्‍तार न करें

खनिज विभाग ने जारी की सूचना, पूर्व में हो चुकी है अनेकों घटनाएं

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा हरदा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जिले में सड़कों के किनारे तथा ग्राम बसाहट के आसपास सड़क निर्माताओं तथा अवैध उत्‍खनन कर्ताओं द्वारा पूर्व से उत्‍खनन से बनाये गये गड्ढ़ों में बरसात में पानी भर चुका है। इन गड्ढ़ों में पानी भरा होने से गहराई का पता नहीं चल पाता है, ऐसे गड्ढ़ों में जाने से बच्‍चों तथा जानवरों को रोकें तथा स्‍वयं भी किसी प्रकार का निस्‍तार न करें, नहाने, कपड़े धोने एवं वाहन धोने न जाये। 


प्रभारी अधिकारी खनिज ने कहा कि गड्ढों की गहराई खड़ी एवं अधिक होने से इनसे बाहर निकलना मुश्किल होता है। डूब जाने की दुर्घटनायें होती है, ऐसी अनजानी दुर्घटनाओं से बचें और इसकी समझाईश भी दें। जिले में उत्‍खनी पट्टाधारियों को खनिज विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है कि वे अपनी खदानों के चारों ओर प्रभावी फेंसिंग लगावें तथा खदान क्षेत्र में खतरे की सूचना का सूचना बोर्ड लगायें। उत्‍खनी पट्टाधारियों द्वारा खदानों के चारों ओर प्रभावी फेंसिंग नहीं लगाये जाने पर अथवा लापरवाही किये जाने से दुर्घटनायें हो जाने पर पट्टाधारियों के विरूद्ध भारतीय दण्‍ड विधान की धारा 308 तथा 302 में एफआईआर दर्ज कराई जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं