Breaking News

तहसीलदार ने चलाया रोको-टोको अभियान, वितरित किए मास्क

तहसीलदार ने चलाया रोको-टोको अभियान, वितरित किए मास्क


लोकमतचक्र.कॉम।

हंडिया : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर आम जनता को जागरूक करने तहसीलदार हंडिया डॉ. अर्चना शर्मा ने आज अमावस्या पर नगर में रोको-टोको अभियान चलाया। इस दौरान तहसीलदार डॉ. शर्मा एवं राजस्व अमले में शामिल आर.आई., पटवारियों ने बिना मास्क लगाये बाजार में घुमने वालों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया ओर बिना मास्क वाले लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरण भी किया।

तहसीलदार डॉ. शर्मा ने चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रोटोकाल का पालन करने के लिए निरंतर प्रचार प्रसार किया जावेगा। जिसमें आम नागरिकों व व्यवसायियों को कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु मास्क ठीक से लगाना जिससे मुंह व नाक पूरी तरह से ढंके रहे, सोशल  डिस्टेन्सिंग का पालन करना, भीड नही करना, सैनीटाईजर का उपयोग करना, साबुन पानी से हाथ धोने हेतु समझाईश दी जावेगी तथा मार्केट में किसी भी स्थान पर कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंधन होने पर उन्हे उल्लंघन नही करने हेतु रोका-टोका जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं