Breaking News

दल दल बनी वृंदावन कालोनी, नगरपालिका प्रशासन ने मूंदी आंख

दल दल बनी वृंदावन कालोनी, नगरपालिका प्रशासन ने मूंदी आंख

नागरिक हो रहे परेशान, मूलभूत सुविधाओं से हुये वंचित

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : नगर के वार्ड क्रमांक 32 के अंतर्गत आने वाली वृंदावन कालोनी नगरपालिका की लापरवाही ओर अनदेखी के चलते दल दल में तब्दील हो गई है। नागरिकों द्वारा उक्त संबंध में शिकायत करने के बावजूद भी नगरपालिका द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 

वृंदावन कालोनी मे कालोनीनाइजर के द्वारा पूर्व मे बनाई गई सडके पहले से ही खराब हो रही थी, उस पर विगत 3 माह पूर्व नगरपालिका के द्वारा पाइप लाइन के लिये नाली खोदी गई थी। निर्माण ऐजेंसी के द्वारा पाइप डाल कर जैसे तैसे आधी अधूरी नालीयो पर मिट्टी डाल कर नालियां बंद कर दी गई एंव शेष बची मिट्टी सडको पर पडी रही जो कि इस बरसात के मौसम मे दल दल सी बन गई है। इसके चलते सड़क से सुरक्षित निकल पाना संभव ही नहीं है, कालोनी मे बाहर से आने बाले दूध सब्जी पेपर विक्रेताओं ने आना ही बंद कर दिया है। खोदी गई लाइन मे कुछ जगह आज भी बडे बडे गढ्ढे खुले पडे है जिनसे दुर्घटना की  आशंका हमेशा रहती हैं। कॉलोनी में रहने वाले बड़े लोग तो अपने चौपहिया वाहनों से आवागमन कर रहे हैं किंतु कॉलोनी के अन्य लोगो बहुत ही मुश्किल से आना-जाना कर पा रहे हैं और आए दिन किसी ने किस प्रकार की दुर्घटनाएं होती रहती है ।

कोई टिप्पणी नहीं