Breaking News

जज के फर्जी हस्ताक्षर वाले दस्तावेज से IAS कैडर पाने वाले संतोष वर्मा के खिलाफ जांच की आंच, इंदौर के DPO को हटाया

जज के फर्जी हस्ताक्षर वाले दस्तावेज से IAS कैडर पाने वाले संतोष वर्मा के खिलाफ जांच की आंच, इंदौर के DPO को हटाया

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : इंदौर के विशेष न्यायाधीश के फर्जी हस्ताक्षर वाले दस्तावेज से क्लीन चिट मिलने का प्रमाण प्रस्तुत कर आईएएस कैडर पाने वाले संतोष वर्मा के खिलाफ जांच शुरू है। इस बीच सोशल मीडिया में वायरल मैसेज के अनुसार वर्मा का सहयोग करने की आंच इंदौर के जिला लोक अभियोजन अधिकारी अकरम शेख पर भी पड़ी है। हालांकि इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है पर यह कहा जा रहा है कि इंदौर के इस अफ़सर से पुलिस ने पूछताछ भी की है। इसके बाद ही हटाने की कार्यवाही की गई है। उनके स्थान पर रीवा में पदस्थ जिला लोक अभियोजन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव को इंदौर पदस्थ किया गया है। 
गौरतलब है कि 3 दिन पहले इंदौर पुलिस ने नगरीय विकास विभाग में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थ संतोष वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई है। वर्मा के खिलाफ चल रही जांच के मामले में इंदौर के न्यायाधीश के फर्जी हस्ताक्षर किए जाने का मामला सामने आने पर न्यायाधीश ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके बाद वर्मा को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ एक युवती ने भी शोषण करने का आरोप लगाया है, जिसकी भी एफआईआर दर्ज है। आदेश देखने के लिए दि गई इमेज क्लिक करें -

कोई टिप्पणी नहीं