Breaking News

कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, इंक्रीमेंट देने MLA ने फिर CM को भेजा पत्र

कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, इंक्रीमेंट देने MLA ने फिर CM को भेजा पत्र

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : रोज किसी न किसी मुद्दे पर चिट्ठी लिख रहे मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने आज फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। इसमें एमएलए ने प्रदेश में कार्यरत शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों के लंबित मॅंहगाई भत्ते व वार्षिक वेतन वृद्धि की राशि के भुगतान का मसला उठाया है।

विधायक ने कहा है कि प्रदेश के लगभग 10 लाख अधिकारी-कर्मचारियों के मॅंहगाई भत्ता व वार्षिक वेतनवृद्धि के भुगतान को गत वर्ष कोरोना महामारी के चलते रोक दिया गया था, जो अभी तक लंबित है।
कोरोनाकाल में हर वर्ग आर्थिक तंगी से जूझा है, इससे शासकीय कर्मचारी भी अछूते नहीं रहे हैं। इन्हीं कर्मचारियों ने कोरोना से संघर्ष में दिन-रात काम कर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया था, चूॅंकि अब परिस्थितियॉं धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही हैं तो प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठन लगातार उक्त लंबित राशि के भुगतान की मांग कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि प्रदेश में कार्यरत् शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों के लंबित मॅंहगाई भत्ते व वार्षिक वेतन वृद्धि की राशि का भुगतान शीघ्र किये जाने के निर्देश दें।

कोई टिप्पणी नहीं