Breaking News

रोजगार सहायकों के आंदोलन से मनरेगा के भुगतान पेंडिंग, अब भुगतान का जिम्मा PCO और ADEO को

रोजगार सहायकों के आंदोलन से मनरेगा के भुगतान पेंडिंग, अब भुगतान का जिम्मा PCO और ADEO को

भोपाल : पंचायत कर्मियों के आंदोलन के चलते ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा का भुगतान पेंडिंग रहने की स्थिति को देखते हुए मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद ने इसके वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश जिला कार्यक्रम समन्वयक/ कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी/ अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक को दिए हैं। इसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम रोजगार सहायकों के कार्य पर अनुपस्थित रहने के कारण भुगतान लंबित हो रहे हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए पंचायतों में भुगतान लंबित न रहे, इसलिए रोजगार सहायकों के दायित्व पंचायत समन्वयक अधिकारी (PCO) एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) को सौंप कर भुगतान की कार्यवाही पूरी कराएं। इसकी जानकारी 3 दिन के अंदर परिषद कार्यालय को दी जाए। यह भी कहा गया है कि प्रभार के आदेश जारी करने के उपरांत पुनः ग्राम रोजगार सहायक को दायित्व सौंपने के लिए परिषद कार्यालय की अनुमति लिया जाना अनिवार्य होगी।

कोई टिप्पणी नहीं