Breaking News

09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर सामान्य अवकाश घोषित हो : मसकोले

09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर सामान्य अवकाश घोषित हो : मसकोले

अजाक्स ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा- अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी कर्मचारी संगठन (अजाक्स) ने 09 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने हेतु ज्ञापन सौपा। अजाक्स जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों ने मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम  कलेक्टर प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर सुश्री राजनंदनी शर्मा को ज्ञापन सौपा। 


ज्ञापन में लेख किया गया है कि  9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस विगत कई वर्षों से मूलनिवासी आदिवासी समाजजन धूमधाम से मनाते आ रहे हैं। आदिवासियों की आस्था एवं मांग अनुसार पूर्व सरकार द्वारा इस दिन 9 अगस्त को सामान्य अवकाश घोषित किया गया था, हालांकि वर्तमान सरकार द्वारा इसे एकछिक अवकाश कर दिया  गया है इसे लेकर आदिवासी समाज आहत है ।आदिवासियों की संस्कृति पर्यावरण संरक्षण जल, जमीन एवं जंगल के संवर्धन को लेकर देश एवं विदेश में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। विश्व भर में आदिवासी समाज के लिए यह दिवस महत्वपूर्ण होने से मूलनिवासी आदिवासी समाज की आस्था के अनुरूप 09 अगस्त को प्रदेश भर में सामान्य अवकाश घोषित किये जाने की मांग की गई है।

इस अवसर पर अजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले के साथ अजाक्स महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला, जिला संरक्षक पी.सी.पोर्ते, कोषाध्यक्ष बालाराम आहके, प्रवक्ता सुभाष मसकोले, सचिव सुनील चोरे, अशोक करोचि आदिवासी छात्र संघटन जिलाध्यक्ष लोकेश कलमे, ज्योति परते,अनिता पन्द्राम, उषा ठाकरे, सुनील उईके, सुरेश धूर्बे, कालूराम वर्मा, शशिकांत उईके, के. एस. ठाकुर, अजाब राव खड़पे, गोविंद सुचिक, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं