Breaking News

भारतीय किसान संघ का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन हरदा में 18 अगस्त को होगा आयोजित

भारतीय किसान संघ का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन हरदा में 18 अगस्त को होगा आयोजित

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। भारतीय किसान संघ की रीति नीति एवं कार्य पद्धति के अनुसार संगठन की ग्राम इकाइयों से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक का निर्वाचन 3 वर्षों में किया जाता है। वर्तमान में हरदा जिले की सभी छह तहसीलों में संगठन के निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 18 अगस्त बुधवार को जिले का कार्यकर्ता सम्मेलन गौर छात्रावास बाईपास रोड हरदा में दोपहर 1:30 बजे से रखा गया है। जिसमें जिला कार्यकारिणी के निर्वाचन की प्रक्रिया की जाएगी। इस कार्यक्रम में संगठन के कई बड़े अधिकारी रहेंंगे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक धन्नालाल दोगने के द्वारा की जाएगी। विशेष अतिथि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष रामभरोस बसोतिया, मध्य भारत प्रांत संगठन मंत्री मनीष शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं हरदा जिले के प्रभारी योगेंद्र सिंह भामु ,प्रांतीय महामंत्री चंद्रकांत गौर सहित कुछ और बड़े पदाधिकारी इस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।कार्यक्रम में जिलेभर के 200 गांव के कार्यकर्ता ग्राम इकाइयों के अध्यक्ष, मंत्री जिले की सभी तहसीलों की कार्यकारिणी के सदस्य वर्तमान जिला कार्यकारिणी एवं जिले में निवासरत संभाग प्रांत एवं प्रदेश के सभी पदाधिकारीगण एवं जिले के प्रबुद्धजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं